अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 103 छक्के लगाने वाला यह बल्लेबाज आईपीएल में इंतजार करता रह गया

Webdunia
मंगलवार, 8 मई 2018 (18:09 IST)
75 अंतरराष्ट्रीय टी- 20 मैच में 2 शतक, 14 अर्द्धशतकों के साथ ही 103 छक्के मारने वाले न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को इस बार आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। गुप्टिल ने आईपीएल में नजरअंदाज किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद पर शतक ठोक दिया। अपनी इस पारी में गुप्टिल ने 6 चौके और 9 छक्के जड़े। यह पारी सभी फ्रेंचाइजियों के मुंह पर तमाचा था जिन्होंने उन्हें नीलामी में अनदेखा किया।
 
 
इस बात में कोई शक नहीं है कि मार्टिन गुप्टिल टी-20 प्रारूप के अच्छे खिलाड़ी है और आईपीएल-11 में अपनी टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते थे। गुप्टिल साल 2016 और 2017 मे किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 10 मैचों में 132.16 के स्ट्राइक के साथ 189 रन बनाए। इस दौरान गुप्टिल का सर्वाधिक स्कोर 50 से अधिक रहा था।
 
इस बार मार्टिन गुप्टिल की बेस प्राइज 75 लाख रुपए रखी गई थी पर किसी ने भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में रुचि नहीं दिखाई। बाद में रिप्लेसमेंट का विकल्प भी खुला था फिर भी कोई टीम ने उन्हें जगह नहीं दी। अगर कोई भी टीम इस घातक खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह देती तो शायद वह पैसावसूल परफॉर्मेंस देकर टीम को निराश नही करते।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख