मुंबई इंडियंस के इस हिटर ने छोड़ दी बैटिंग प्रैक्टिस, ऐसे जिताया टीम को

Webdunia
सोमवार, 7 मई 2018 (15:22 IST)
मुंबई। मुंबई इंडियंस फिर से जीत की पटरी पर लौटता हुआ दिख रहा है। अपने पिछले दो मुकाबले में जीत दर्ज करवाकर प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी है। इस टीम के खिलाड़ी भी अलग लय में नजर आ रहे हैं। मुंबई डंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 175 की स्ट्राइक रेट से 20 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाने के साथ ही साथ 4 ओवर में 19 रन दे कर दो विकेट भी चटकाएं। जिसकी बदौलत टीम जीत की लय को बरकरार रखने में कामयाब रही।


हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को मैच तो जिताया ही साथ ही खुद भी 9 मैच में 14 विकेट ले कर पर्पल कैप के हकदार बने। हार्दिक पांड्या पर्पल कैप मिलने पर खुश तो थे लेकिन उससे ज्यादा खुशी उन्हे अपनी टीम को जीत दिलवाने की थी। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के पहचाने जाने वाले पांड्या ने बल्लेबाजी का अभ्यास करना छोड़ दिया है। वह ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी की प्रेक्टिस कर रहें हैं।

पांड्या के इस बदलाव का नतीजा टीम पर भी दिख रहा है। जहां आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों में मुंबई इंडियंस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था। अब वह वापस जीत की राह में लौटने लगी है। हार्दिक पांड्या की यह अलग तरह ही सोच टीम के लिए वाकई सकारात्मक सावित हो रही है।

हार्दिक पांड्या आईपीएल 2018 में 9 मैच में 128 की स्ट्राइक रेट से 169 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही 9 मैच में 14 विकेट ले कर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हार्दिक पांड्या आईपीएल में अब तक 46 मैच में 575 रन बना कर 24 विकेट चटका चुके हैं। मुंबई इंडियंस 10 में से 4 मैच जीत कर अंक तालिका में 5 वें नंबर पर है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख