क्या आईपीएल के 11वें संस्करण में 'ऑरेंज कैप' का हकदार विदेशी कप्तान होगा?

सीमान्त सुवीर
आईपीएल के 11वें संस्करण में अब केवल 2 मैच और खेले जाने शेष हैं और बल्लेबाजी में सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी 'ऑरेंज कैप' का हकदार होता है। फिलहाल ऑरेंज कैप सनराइजर्स हैदराबाद के विदेशी कप्तान केन विलियमसन के सिर पर सजी है, क्योंकि उन्होंने 685 रन ठोंक दिए हैं। 
 
केन विलियमसन को 2 मैच खेलने का मौका
 
विलियमसन को शुक्रवार को क्वालीफायर 2 का मुकाबला कोलकाता के खिलाफ खेलना है। यदि हैदराबाद यह मुकाबला जीत जाता है तो फाइनल में भी विलियमसन को चेन्नई के खिलाफ मैदान पर अपने जौहर दिखलाने का भरपूर मौका मिलेगा। अनुमान लगाया जाए तो वे अपने खाते में 700 से ज्यादा रन जमा कर चुके होंगे, ऐसे में कोई शक नहीं कि 'ऑरेंज कैप' वे अपने घर न्यूजीलैंड लेकर जाएंगे।
अंबाती रायुडु में दमखम नहीं कि विलियमसन को पछाड़ सकें
 
आईपीएल का सफर केवल 2 पायदान दूर है और विलियमसन (685 रन) के पीछे दिल्ली के ऋ‍षभ पंत (684) और पंजाब के केएल राहुल (659) का नंबर है। चौथे नंबर पर चेन्नई के अंबाती रायुडु जरूर 586 रन के साथ हैं लेकिन वे विलियमसन को पीछे छोड़ देंगे, यह मुमकिन नहीं है। 
 
दिनेश कार्तिक और धोनी कोसों दूर
ऑरेंज कप की दौड़ में 5वें नंबर पर राजस्थान के जोस बटलर (548) और 6ठे नंबर पर बेंगलुरु के विराट कोहली (530) हैं। ये दोनों ही टीमें कभी की आईपीएल से बाहर हो चुकी हैं। 7वें पर सूर्यनारायण (512), 8वें पर दिनेश कार्तिक (490), 9वें पर एबी डीविलियर्स (480) और 10वें स्थान पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (455) है। दिनेश कार्तिक और धोनी के अभी मैच बाकी हैं लेकिन वे केन विलियमसन से 'ऑरेंज कैप' छीनने के मामले में कोसों दूर हैं।
केन विलियमसन बनेंगे 5वें कप्तान
 
इसमें कोई दो मत नहीं कि केन विलियमसन ही 'ऑरेंज कैप' हासिल करने जा रहे हैं। इस होनी के होने पर वे इस कैप को पाने वाले आईपीएल-11 के 5वें कप्तान बन जाएंगे। उनसे पहले यह कमाल 2010 में मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर (616 रन), 2015 में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (562 रन), 2016 में बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली (973 रन) और 2017 में हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर (641 रन) कर चुके हैं।
 

10 प्रसंगों में विदेशी खिलाड़ियों का ही बोलबाला
 
इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक हुए 10 प्रसंगों में विदेशी खिलाड़ियों का ही बोलबाला रहा है। 10 में से केवल 3 मौकों पर भारतीय क्रिकेटरों ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर अपने सिर 'ऑरेंज कैप' से सजाए हैं जबकि 7 प्रसंगों पर ऑरेंज कैप पर विदेशी क्रिकेटरों ने कब्जा जमाया है। इस बार भी यह कैप देश से बाहर जा रही है, वो भी केन विलियमसन के सिर पर सजकर...

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख