नहीं सुनी प्रीति की बात, इंदौर ने दिया मुंबई इंडियंस का साथ

Priti Zinta
Webdunia
शनिवार, 5 मई 2018 (09:23 IST)
इंदौर। मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को आईपीएल के एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में भी दर्शकों ने किंग्स इलेवन पंजाब के बजाए मुंबई इंडियंस का ज्यादा समर्थन किया। मुंबई इंडियंस होल्कर स्टेडियम में कभी मैच नहीं हारी है। 
 
प्रीति की टीम को इस मैच में न सिर्फ हार का सामना करना पड़ा बल्कि दर्शकों ने उनकी बात को अनसुना कर उन्हें बड़ा झटका भी दिया। 
 
उल्लेखनीय है कि प्रीति जिंटा ने मैच से पहले कहा था कि अगर इस बार किंग्स 11 पंजाब को होम क्राउड की तरह समर्थन नहीं मिला तो वह अगली बार यहां नहीं आएंगी।
 
उन्होंने कहा था कि, 'पिछली बार इंदौर में अच्छा प्रतिसाद मिला। मगर शहर से मेरे दो मुद्दे हैं। थोड़ा अजीब लगता है कि यह हमारा घरेलू मैदान है, लेकिन लोग दूसरी टीम की हौसला अफजाई करते हैं।'  
 
प्रीति ने कहा था कि हमें अच्छा लगेगा कि प्रशंसक अपनी घरेलू टीम का मनोबल बढ़ाएं। इसके अलावा पिछले साल प्रशासन से हमारी फाइन ट्यूनिंग नहीं बनी थी। इस बार सबकुछ ठीक हो, ऐसी आशा है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख