इस खिलाड़ी को पंजाब के खिलाफ जीत के लिए रोहित बैंच से उठाएंगे

Webdunia
बुधवार, 16 मई 2018 (13:14 IST)
आईपीएल अब निर्णायक मोड़ पर आ चुका हैं जहां शीर्ष दो टीमों को छोड़कर सभी टीमों को अपने बचे हुए मुकाबले जीतने होंगे। आज का मैच भी दोनों टीमें मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए जीतना बहुत जरूरी है। खासकर मुंबई इंडियंस के लिए यह मुकाबला जीतना बहुत ही जरूरी है । अगर आज यह मैच मुंबई इंडियंस हार जाती है तो आधिकारिक तौर पर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। 
यही कारण है कि रोहित शर्मा अब एक ऐसे खिलाड़ी को मैदान पर उतारना चाहते हैं जो इस सीजन में टीम मैनेजमेंट द्वारा अच्छे दाम में तो खरीदे गए लेकिन गेंदबाजी से यह प्रभावित नहीं कर पाए। हम बात कर रहे हैं, मुस्तफिजुर रहमान की। ऐसा माना जा रहा था इस खिलाड़ी को शामिल करना मुंबई इंडियंस के लिए एक बेहतरीन डील थी, क्योंकि पिछले दो सीजन में इनका प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से लाजवाब रहा था। 
 
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी मुस्तफिजुर रहमान जिनको फिज भी कहा जाता है, खासे खुश थे। बांग्लादेश में हुई सीरीज में मुस्तफिजुर ने तीनों बार रोहित शर्मा को आउट किया था। हालांकि मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने के बाद उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा। सीजन के एक नहीं तीन मैचों में उन्हें आखिरी ओवर में गेंद थमाई गई लेकिन वह मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला सके। तभी से फिज  बैंच पर बैठे हैं। 
 
कप्तान रोहित शर्मा समझ गए हैं कि दो-तीन मैचों के खराब प्रदर्शन से फिज की प्रतिभा खत्म नहीं हो जाती। इस कारण रोहित फिज को आज दूसरा मौका देने का मन बना सकते हैं। गौरतलब है कि डुमिनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनकी जगह फिज को शामिल कर के गेंदबाजी मजबूत की जा सकती है।  किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजों का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में खराब रहा है। इस स्थिति को कप्तान रोहित शर्मा फिज को टीम में शामिल कर भुनाना चाहेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख