Hanuman Chalisa

आईपीएल 2018 : प्लेऑफ में भी इस लय को कायम रखना होगा : संदीप शर्मा

Webdunia
शुक्रवार, 11 मई 2018 (18:32 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेट से हराकर आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज संदीप शर्मा ने कहा कि उनकी टीम अगले 3 मैच भी जीतकर प्लेऑफ में इसी लय के साथ उतरेगी।
 
 
अब तक गेंदबाजों के दम पर कम स्कोर के बावजूद मैच जीतती आ रही हैदराबाद ने गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। शिखर धवन और कप्तान केन विलियम्सन ने 102 गेंदों में 176 रनों की नाबाद साझेदारी की। 
 
ऋषभ पंत ने शतक जमाकर दिल्ली को विशाल स्कोर दिया लेकिन संदीप ने अपने गेंदबाजों का बचाव किया। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमारी गेंदबाजी में कोई कमी नहीं थी लेकिन पंत हमारे गेंदबाजों पर भारी पड़ा। उसने भुवनेश्वर, सिद्धार्थ कौल, राशिद खान सभी की गेंदों पर रन बनाए, जो अब तक बेहद किफायती गेंदबाजी कर रहे थे। यह ऋषभ का दिन था। 
 
यह पूछने पर कि ग्रुप चरण के शानदार प्रदर्शन के बाद क्या प्लेऑफ में अतिरिक्त दबाव होगा? संदीप ने कहा कि प्लेऑफ में दबाव तो होगा लेकिन अभी हम उसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। अभी हमें 3 मैच और खेलने हैं और हम तीनों जीतकर इसी लय के साथ प्लेऑफ में उतरना चाहेंगे।
 
बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मजबूत साबित हुई अपनी टीम में किस विभाग में प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश देखते हैं? यह पूछने पर पंजाब के इस गेंदबाज ने कहा कि निश्चित तौर पर सुधार की जरूरत है। हमें फील्डिंग और बल्लेबाजी पर और मेहनत करनी होगी। इसके अलावा यह भी देखना होगा कि आगे के मैचों में कोई विरोधी खिलाड़ी पंत की तरह आक्रामक पारी नहीं खेले। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख