सनराइजर्स हैदराबाद के रूप में मुंबई के सामने कठिन चुनौती

Sunrisers Hyderabad
Webdunia
बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (14:55 IST)
हैदराबाद। मुंबई इंडियंस आईपीएल के मैच में गुरुवार को उतरेगी तो उसके सामने सनराइजर्स हैदराबाद के धारदार गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने की कठिन चुनौती रहेगी। सनराइजर्स ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया जबकि मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पराजय झेलनी पड़ी।
 
आईपीएल के 11वें सत्र में सनराइजर्स का गेंदबाजी आक्रमण सबसे दमदार है। उनके पास भुवनेश्वर कुमार जैसा सीम और स्विंग गेंदबाज है जबकि बिली स्टानलेक के पास रफ्तार है और सिद्धार्थ कौल सटीक गेंदबाजी में माहिर हैं। इसके अलावा राशिद खान की लेग ब्रेक और गुगली बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी है और शाकिब अल हसन बाएं हाथ के बेहतरीन स्पिनर है।
 
मुंबई इंडियंस के पास सितारों की कमी नहीं है और आमतौर पर लीग में उनका धीमी शुरुआत का इतिहास रहा है। कप्तान रोहित शर्मा को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। एविन लुईस और कीरोन पोलार्ड जैसे आक्रामक बल्लेबाज मुंबई के पास हैं, वहीं पहले मैच में युवा लेग स्पिनर मयंक मकरंद का प्रदर्शन शानदार रहा, जो इस साल आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं। उन्होंने अंबाती रायुडु और एमएस धोनी के विकेट लिए।
 
मुंबई की चिंता का सबब डैथ ओवरों की गेंदबाजी है जिसमें जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजूर रहमान और मिशेल मैक्लीनागन नाकाम रहे। हार्दिक पंड्या की एड़ी की चोट भी कप्तान रोहित शर्मा के लिए चिंता का सबब बनी हुई हैं। नए कप्तान केन विलियम्सन के साथ हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही। शिखर धवन जबर्दस्त फॉर्म में हैं, जो टीम के लिए बोनस है। (भाषा)  

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख