आईपीएल 2018 में ये बल्लेबाज और गेंदबाज रहे 'टॉप 5' में

Webdunia
सोमवार, 28 मई 2018 (16:23 IST)
आईपीएल 2018 बहुत ही रोमांचक दौर से गुजरा है। इस सीजन का आनंद टीम के सभी खिलाडियों और क्रिकेट  प्रेमियों ने जमकर उठाया। यह सीजन अब तक के सभी सीजन से मुकाबले ज्यादा सफल रहा। इस सीजन में  कई सारे बदलाव देखने को मिले। बहुत से रिकॉर्ड बने और टूटे। इस सीजन में सभी टीमों के खिलाड़ियों ने  अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाकर क्रिकेटप्रेमियों का मन मोह लिया है। क्रिकेटप्रेमियों ने भी इस पूरे आईपीएल सीजन  में आनंद बरकरार रखते हुए सीजन को अंतिम चरम तक पहुंचाया।

 
इस सीजन में दी गई पुरस्कार राशि : 
आईपीएल के 11वें सीजन की विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 करोड़ रुपए, उपविजेता टीम सनराइजर्स  हैदराबाद को 12.5 करोड़ रुपए, ऑरेंज कैप पाने वाले विजेता केन विलयमसन को 10 लाख रुपए, पर्पल कैप  पाने वाले विजेता एंड्रयू टाई को 10 लाख रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
 
इस पूरे टूर्नामेंट में क्या रहा खास :
इस साल के पूरे टूर्नामेंट में चौकों की बात की जाए तो कुल 11840 चौके लगे।
पूरे टूर्नामेंट में छक्कों की बात की जाए तो कुल 872 छक्के लगे।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 19901 रन बने।
टूर्नामेंट में कुल 720 विकेट गिरे।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 4754 डॉट बॉल फेंकी गई।
इस साल पूरे टूर्नामेंट में कुल 101 अर्द्धशतक बने।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान 5 शतक लगे।
 
ये रहे आईपीएल 2018 के टॉप 5 बल्लेबाज :
1. केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) : 17 मैच, 735 रन, बेस्ट 84 
2. ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स) : 14 मैच, 684 रन, बेस्ट 128 नाबाद 
3. लोकेश राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) : 14 मैच, 659 रन, बेस्ट 95 नाबाद 
4. अं‍बाती रायडू (चेन्नई सुपरकिंग्स) : 16 मैच, 603 रन, बेस्ट 100 नाबाद 
5. शेन वॉटसन (चेन्नई सुपरकिंग्स) : 15 मैच, 555 रन, बेस्ट 117 नाबाद 
 
ये रहे आईपीएल 2018 के टॉप 5 गेंदबाज :
1. एंड्रयू टाय (किंग्स इलेवन पंजाब) : 14 मैच 24 विकेट 
2. राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद) : 17 मैच 21 विकेट
3. सिद्धार्थ कॉल (सनराइजर्स हैदराबाद) : 17 मैच 21 विकेट
4. उमेश यादव (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) : 14 मैच 20 विकेट
5. हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस) : 13 मैच 18 विकेट
(फोटो साभार- ट‍्विटर)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख