Biodata Maker

IPL 2019 : 11 संस्करणों में अमित मिश्रा के नाम दर्ज है 'हैट्रिक' लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Webdunia
मुंबई। 23 मार्च से आईपीएल के 12वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है। 12 मई तक चलने वाले इस मसाला क्रिकेट में जहां क्रिकेट प्रेमी छक्कों और चौकों की बरसात से तरबतर होंगे वहीं दूसरी तरफ 8 टीमों के गेंदबाज भी अपना हुनर दिखाने में पीछे नहीं रहने वाले हैं। 
 
2008 से शुरू हुए आईपीएल में अब तक हुए 11 प्रसंगों पर 14 ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने नाम 'हैट्रिक' दर्ज की है। दिलचस्प तथ्य तो यह भी है कि 11 सालों में एक गेंदबाज ऐसा भी रहा है जिसने यह कारनामा 3-3 बार किया है।
 
आईपीएल की इतिहास पुस्तिका में हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाजों की सूची में अमित मिश्रा का नाम शीर्ष पर है जिन्होंने 3 बार हैट्रिक लेने में सफलता पाई, वह भी 3 अलग-अलग फ्रेंचाइची टीमों के लिए।
2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई, तब अमित मिश्रा दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा था। मिश्रा ने इस पहले आईपीएल में रवि तेजा, आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को लगातार गेंदों में आउट करके पहली हैट्रिक ली। ये तीनों खिलाड़ी डेक्कन चार्जर्स की ओर से मैदान में उतरे थे।

2011 में डेक्कन चार्जर्स ने अमित मिश्रा की प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया और मिश्रा ने भी निराश नहीं किया। उन्होंने डेक्कन की तरफ से खेलते हुए हैट्रिक बनाई।
2013 के आईपीएल में अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पहनी और एक बार फिर पुणे टीम के खिलाफ तीसरी बार हैट्रिक लेकर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। वे दुनिया के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए जिन्होंने 3 बार हैट्रिक ली हो।
 
युवराज सिंह जहां मैदान में अपने बल्ले से छक्के लगाने के लिए विख्यात होकर 'सिक्सर किंग' की पदवी से नवाजे गए थे, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाकर आईपीएल में 2 बार हैट्रिक लगाने में सफलता पाई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख