Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी कमर दर्द से परेशान, फिटनेस को लेकर कही यह बड़ी बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें धोनी कमर दर्द से परेशान, फिटनेस को लेकर कही यह बड़ी बात
चेन्नई , बुधवार, 24 अप्रैल 2019 (10:56 IST)
चेन्नई। लंबे समय से कमर की तकलीफ से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि विश्व कप को ध्यान में रखकर उन्हें एहतियात बरतनी होगी। उन्होंने कहा ‍कि फिट होने का इंतजार करेंगे तो दो मैचों के बीच पांच साल का अंतर आ जाएगा। 
 
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कहा कि कमर में जकड़न है लेकिन अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद पर छह विकेट से मिली जीत के बाद कहा, 'कमर की हालत पहले से बेहतर है लेकिन विश्व कप को देखते हुए कोई जोखिम नहीं ले सकता। वह बहुत महत्वपूर्ण है।' 
 
धोनी ने कहा कि शीर्ष स्तर पर हर खिलाड़ी किसी न किसी फिटनेस समस्या से गुजर रहा है। उन्होंने कहा, 'इस स्तर पर ऐसी समस्यायें आती रहती है। आप पूरी तरह फिट होने का इंतजार करेंगे तो दो मैचों के बीच पांच साल का अंतर आ जाएगा।' (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जन्मदिन विशेष : जब दोस्तों ने सचिन के चाइनीज खाने का मजा किरकिरा किया...