Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CSK के कप्तान धोनी को आखिरी मैच में मिली हार का मलाल नहीं, Point table पर थी नजर

हमें फॉलो करें CSK के कप्तान धोनी को आखिरी मैच में मिली हार का मलाल नहीं, Point table पर थी नजर
, सोमवार, 6 मई 2019 (00:48 IST)
मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों इंडियन प्रीमियर लीग के अपने आखिरी लीग मैच में 6 विकेट से हारने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब के गेंदबाजों की सराहना की और उनकी गेंदबाजी को शानदार बताया लेकिन साथ ही कहा कि उनके दिमाग में टॉप दो स्थानों में टीम को बनाए रखने की रणनीति भी चल रही थी।
         
धोनी ने मैच के बाद कहा कि जीत का श्रेय उन्हें देना पड़ेगा। यह आसान विकेट नहीं था, लेकिन लोकेश राहुल ने बेहतरीन पारी खेली और गेल ने भी उनका बखूबी साथ दिया। गेल के बाद पूरन ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। पंजाब के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। हमने लड़ने लायक स्कोर बनाया था लेकिन तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ दिक्कत होती है। कुल मिलाकर उनकी बल्लेबाजी अच्छी रही 
 
कप्तान ने कहा, अगर आप मैच नहीं जीत सकते हैं तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि सामने वाली टीम ज्यादा से ज्यादा ओवरों में लक्ष्य को पूरा कर सके।

अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर उन्होंने कहा, हां इस दौर में दिमाग में भी यह भी रहता है। हम इस मुकाबले को जीतना चाहते थे लेकिन जब विपक्षी टीम अच्छा खेल रही है तो ऐसे में जल्द ही उसके अनुकूल होकर परिस्थिति का आकलन करना पड़ता है।
 
टीम के प्रदर्शन पर धोनी ने कहा, पहले 7 ओवर तक हम पिछड़े हुए थे लेकिन उसके बाद हमारे गेंदबाज लय में लौटे और हालात कुछ हद तक हमारे पक्ष में हुए। उन्होंने अंत के 8-9 ओवरों में शानदार गेंदबाजी की।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई इंडियंस IPL में टॉप पर, क्वालिफायर में CSK से मुकाबला, कोलकाता बाहर, हैदराबाद प्लेऑफ में