Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2019 : 21 राज्यों और 36 शहरों में होगा आईपीएल फैन पार्क

हमें फॉलो करें IPL 2019 : 21 राज्यों और 36 शहरों में होगा आईपीएल फैन पार्क
, शुक्रवार, 22 मार्च 2019 (23:37 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने की कवायद में इस साल आईपीएल फैन पार्क को 21 राज्यों के 36 शहरों में पहुंचा दिया है।
 
आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले से होगी। इस सत्र में आईपीएल फैन पार्क में नए क्षेत्रों में अपने पैर पसारे हैं और यह 21 राज्यों के 36 शहरों में पहुंच गया है। फैन पार्कों से क्रिकेट प्रशंसकों को आईपीएल के साथ नजदीकियां बढ़ाने का मौका मिलेगा।
 
पिछले 4 वर्षों में फैन पार्क 65 शहरों में पहुंच चुके हैं। इस साल मौजूदा शहर वे हैं जिनमें पिछले साल बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे थे। इस साल पूर्वोत्तर के खूबसूरत राज्य सिक्किम की आईपीएल फैन पार्क में एंट्री हुई है जबकि शहरों में तेजपुर, गंगटोक, भिलाई, ऊना, शिमोगा, तिरुनेलवेली, मदुरै और त्रिची को शामिल किया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC महिला वनडे रैंकिंग में भारत की मंधाना और झूलन टॉप पर बरकरार