IPL 2019 : कीरोन पोलार्ड ने अपनी पत्नी को जन्मदिन पर दिया 'स्पेशल गिफ्ट'

Webdunia
गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (17:37 IST)
मुंबई। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में तूफानी पारी खेलने वाले मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard )ने अपनी पत्नी को मैच विजयी पारी का बर्थडे गिफ्ट दिया है। 
 
बुधवार को हुए इस मुकाबले में 31 गेंदों पर 10 छक्के और 3 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 83 रन बनाने के बाद पोलार्ड ने कहा, मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वह करने की हिम्मत दी जो मैं करता हूं। मैं अपनी पत्नी को भी शुक्रिया करना चाहता हूं। उनका आज जन्मदिन है और मैं यह पारी उन्हें समर्पित करता हूं। 
 
उन्होंने कहा, मुझे वानखेड़े में बल्लेबाजी करना पंसद है इसलिए मैं ऊपरी क्रम पर खेलने गया। हमारी योजना रविचद्रंन अश्विन पर शॉटस लगाने की थी क्योंकि स्पिनर्स को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका लेकिन मैं शांत रहा। 
मुंबई इंडियन्स के इस ऑलराउंडर ने कहा, यह पिच गेंदबाजी करने के लिए मुश्किल थी और बल्लेबाजी करने के लिए आसान। जिस तरह की शुरुआत पंजाब को मिली थी उसके मुकाबले हमने अच्छी गेंदबाजी की। हम मध्य ओवरों में खेल को थोड़ा अपने पक्ष में लाने में कामयाब रहे लेकिन अंत में हम खास नहीं कर सके। 
 
चोट के कारण इस मैच से बाहर रहे रोहित शर्मा के लिए पोलार्ड ने कहा कि रोहित ही टीम के कप्तान रहेंगें और वह अगले मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुंबई में खेले गए मुकाबले में पंजाब के ओपनर लोकेश राहुल (नाबाद 100) ने विस्फोटक शतक ठोका था और क्रिस गेल (63) ने आतिशी अर्द्धशतकीय पारी खेली थी जिस पर कार्यवाहक कप्तान पोलार्ड की 10 छक्कों से सजी 83 रन की तूफानी पारी भारी पड़ गई थी और मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब से रोमांचक मुकाबला आखिरी गेंद पर तीन विकेट से जीत लिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख