IPL 2019 : दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के हाईलाइट्स

Webdunia
शुक्रवार, 10 मई 2019 (23:06 IST)
विशाखापट्‍टनम। एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम नौंवी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है, जहां 12 मई को उसकी टक्कर मुंबई इंडियंस से हैदराबाद में होगी। आईपीएल 12 के दूसरे क्‍वालिफायर में चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया। जीत के लिए मिले 148 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने 1 ओवर शेष रहते 4 विकेट पर 151 रन बनाकर अर्जित कर लिया। फाफ डू प्लेसिस और शेन वॉटसन ने 50-50 रन बनाए। इस मैच के हाईलाइट्‍स...


चेन्नई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया
चेन्नई ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 151 रन बनाए
12 मई को फाइनल में चेन्नई का मुकाबला मुंबई से
मुंबई और चेन्नई दोनों ही 3-3 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी हैं
चेन्नई नौवीं बार आईपीएल का फाइनल खेलेगा
 
चेन्नई का चौथा विकेट गिरा, धोनी आउट
धोनी को 9 रन पर ईशांत शर्मा की गेंद पर पॉल ने लपका
आईपीएल में पहली बार ईशांत ने धोनी को आउट किया
चेन्नई को जब जीत के लिए 9 गेंद में 2 रन चाहिए थे, तब धोनी आउट हुए
चेन्नई का तीसरा विकेट आउट...
सुरेश रैना 11 रन बनाकर आउट
अक्षर पटेल की इनकटर स्टंप ले उड़ी 
16 ओवर में चेन्नई का स्कोर 127/3 
मैदान पर रायुडू का साथ देने धोनी पहुंचे 
 
14 ओवर में चेन्नई का स्कोर 115/2 
सुरेश रैना 6 और अंबाती रायुडू 3 पर नाबाद
 
चेन्नई का दूसरा विकेट आउट
शेन वॉटसन 50 रन पर पैवेलियन लौटे
अमित मिश्रा की गेंद पर वॉटसन का कैच बोल्ट ने लपका
12.2 ओवर मे चेन्नई का स्कोर 109/2 
12 ओवर में चेन्नई का स्कोर 108/1 
शेन वॉटसन 50 और रैना 2 रन पर नाबाद 
 
चेन्नई का पहला विकेट गिरा, प्लेसिस आउट
प्लेसिस को बोल्ट की गेंद पर कीमो पॉल ने लपका
प्लेसिस ने 39 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली
10.2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 81/1 
नए बल्लेबाज के रूप में सुरेश रैना पहुंचे 
 
फाफ डू प्लेसिस का आईपीएल में तीसरा अर्धशतक 
10 ओवर में चेन्नई का स्कोर 81/0 
प्लेसिस 50 और वॉटसन 26 रन पर नाबाद 
प्लेसिस ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया 
 
8 ओवर में चेन्नई का स्कोर 64/0 
फाफ डू प्लेसिस 47 और वॉटसन 12 रन पर नाबाद 
 
6 ओवर में चेन्नई का स्कोर 42/0 
फाफ डू प्लेसिस 37 और वॉटसन 5 रन पर नाबाद 
 
4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 16/0 
फाफ डू प्लेसिस 12 और वॉटसन 4 रन पर नाबाद 

20 ओवर में दिल्ली का स्कोर 147/9 
चेन्नई को जीत के लिए 148 का लक्ष्य 
ईशांत शर्मा ने 3 गेंदों पर बनाए 10 रन
अमित मिश्रा 6 रन पर नाबाद रहे 
हरभजन, ब्रावो, चहर, जडेजा ने 2-2 विकेट लिए

दिल्ली कैपिटल्स का नौंवां विकेट आउट
रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ट हुए बोल्ड
बोल्ट ने केवल 6 रन बनाए
19.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 137/9 
 
दिल्ली कैपिटल्स का आठवां विकेट गिरा...
ऋषभ पंत 24 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट
दीपक चहर की गेंद पर पंत का कैच ब्रावो ने लपका
18.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर 125/8 

दिल्ली कैपिटल्स का सातवां विकेट आउट...
कीमो पॉल के ब्रावो ने डंडे बिखेरे 
ब्रावो की यॉर्कर ने पॉल का लेग स्टंप उखाड़ा
3 रन बनाकर कीमो पॉल पैवेलियन लौटे
17:5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 119/7 
ऋषभ पंत 32 रन बनाकर क्रीज पर 
नए बल्लेबाज के रूप में अमित मिश्रा आए 
 
17 ओवर में दिल्ली का स्कोर 116/6
ऋषभ पंत 31 और कीमो पॉल 2 रन पर नाबाद 
 
दिल्ली का छठा विकेट गिरा, शेरफाने रदरफोर्ड आउट
हरभजन सिंह ने रदरफोर्ड (10) को शेन वाट्सन के हाथों कैच आउट किया
15.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 102/6 

14 ओवर में दिल्ली का स्कोर 85/5
शेरफाने रदरफोर्ड 0 और ऋषभ पंत 13 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा, अक्षर पटेल आउट
ड्वेन ब्रावो ने अक्षर पटेल (3) को इमरान ताहिर के हाथों कैच आउट किया
12.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 80/5 

दिल्ली का चौथा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट
इमरान ताहिर ने श्रेयस अय्यर (13) को सुरेश रैना के हाथों कैच आउट किया
11.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 75/4 

10 ओवर में दिल्ली का स्कोर 68/3
श्रेयस अय्यर 8 और ऋषभ पंत 8 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा, कॉलिन मुनरो आउट
रवींद्र जडेजा ने कॉलिन मुनरो (27) को ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच आउट किया
8.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 57/3 

7 ओवर में दिल्ली का स्कोर 44/2
श्रेयस अय्यर 3 और कॉलिन मुनरो 17 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा, शिखर धवन आउट
हरभजन सिंह ने शिखर धवन (18) को धोनी के हाथों कैच आउट किया
5.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 37/2 

4 ओवर में दिल्ली का स्कोर 32/1
शिखर धवन 16 और कॉलिन मुनरो 10 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का पहला विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ आउट
दीपक चाहर ने पृथ्वी शॉ (5) को LBW आउट किया
2.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 21/1 

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में एक बदलाव 
मुरली विजय के स्थान पर शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन में 
दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने क्‍वालिफायर मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया 

चेन्नई और दिल्ली के बीच आईपीएल में अब तक 20 मुकाबले हुए 
चेन्नई ने 14 मैचों में बाजी मारी तो दिल्ली 6 मैचों में विजयी रही  

इस मैच को देखने के कई सैलेब्रिटी मौजूद हैं 
साक्षी धोनी के अलावा सुरेश रैना की पत्नी भी दिखाई दे रही हैं 
इमरान ताहिर व मुरली विजय की पत्‍नी दर्शकदीर्घा में मौजूद 

यदि चेन्नई मैच जीतती है तो टूर्नामेंट में उसकी 100वीं जीत होगी 
इस मैच में धोनी बतौर विकेटकीपर नया रिकॉर्ड बना सकते हैं 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, कॉलिन मुनरो, अक्षर पटेल, शेरफाने रदरफोर्ड, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट और ईशांत शर्मा। 

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम : फाफ डू प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर।
तस्वीर सौजन्य : बीसीसीआई 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

अगला लेख