IPL 2019 : महेंद्र सिंह धोनी को इस कारण से माना जाता है आईपीएल का 'बादशाह'

Webdunia
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल का 'बादशाह' यूं ही नहीं कहा जाता, बल्कि वे अपनी काबिलियत और लंबे अनुभव से मैच की परिस्थितियों को दीगर कप्तानों की बनिस्बत बहुत जल्दी भांप जाते हैं और जीत के लिए वो सब कुछ दांव पर लगा देते जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। आईपीएल-12 में चेन्नई ने जीत की हैट्रिक लगाई है तो इसका श्रेय धोनी को दिया जाना जाहिए। 38 बरस की उम्र में भी उनमें युवाओं जैसा जोश तो है ही, साथ ही बाजुओं में लोहा भरा हुआ है।
 
चेन्‍नई के एमए चिदबंरम स्‍टेडियम में 31 मार्च को यह धोनी का ही करिश्मा था जिसके बूते पर चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स की तश्तरी में आई जीत को झपट लिया। जिन लोगों ने भी यह मैच देखा होगा, उन्हें पता होगा कि अंतिम लम्हों में जब राजस्थान जीत की दहलीज पर था (6 गेंद पर 12 रन), तब उन्होंने गेंद ब्रावो को सौंपी और आंखों के इशारों से रणनीति समझाते रहे। नतीजा यह रहा कि चेन्नई 8 रन से रोमांचक जीत दर्ज करने में सफल रही।
 
इससे पहले टॉस हारने के बाद चेन्नई 27 रनों पर 3 और 13.4 ओवर में 4 सूरमा बल्लेबाजों (रायुडू, वॉटसन, जाधव, रैना) को 88 रनों पर खो चुकी थी और तब लग रहा था कि चेन्नई का स्कोर 150 तक भी नहीं पहुंच पाएगा लेकिन धोनी ने कमजोर गेंदों का इंतजार किया, गेंद पर नजरें जमाईं और फिर धूम-धड़ाका करके चेन्नई के समर्थकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
धोनी ने बल्लेबाजी का भार अपने कंधों पर लेकर स्कोर को 175 रनों पर पहुंचा डाला। धोनी ने 46 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्‍कों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। जयदेव उनादकट इस मैच के अंतिम ओवर को कभी भी नहीं याद रखेंगे। 20वें ओवर में धोनी ने रवीन्द्र जड़ेजा को साथ लेकर कुल 28 रन कूट डाले। धोनी ने इस ओवर में 3 और जडेजा ने 1 छक्का उड़ाया।
 
चेन्नई के दर्शक धोनी की पारी का जश्न मना ही रहे थे कि उन्हें एक और नई जानकारी हासिल हुई। चेन्नई के कप्तान ने तूफानी 76 रन बनाने के साथ ही आईपीएल में एक हैरान करने वाला रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। धोनी ने अब तक पारी के अंतिम ओवर में कुल 503 रन बनाए हैं जिसमें 36 चौके और 41 छक्के शामिल हैं।
 
आईपीएल के इतिहास में धोनी जैसा करिश्मा कोई भी बल्लेबाज अब तक नहीं कर सका है। धोनी का स्‍ट्राइक रेट 239.52 रहा है। चेन्नई के कप्तान के नाम 178 आईपीएल मैचों में 4,123 रन दर्ज हैं जिसमें उच्चतम नाबाद 79 रन शामिल हैं। उनके नाम 21 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं।
 
भारतीय क्रिकेट में धोनी का नाम ही काफी है। जब वे मैदान पर होते हैं तो 'टीम इंडिया' की रंगत ही बदल जाती है। आईपीएल में भी धोनी के सामने देश-दुनिया के तमाम बल्लेबाज फीके नजर आते हैं। आईपीएल के अब तक 11 संस्करणों का रिकॉर्ड देखें तो साफ पता चलता है कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार (2010, 2011, 2018) में विजेता बनी है जबकि 9 बार फाइनल खेली है। इस रिकॉर्ड से सचमुच अहसास होता है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के बादशाह हैं। (वेबदुनिया न्यूज)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

IPL 2024 में अपने प्रदर्शन को लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा माथापच्ची करने का कोई फायदा नहीं

SRH vs PBKS : पंजाब को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर होगी हैदराबाद की नजर

अगला लेख