कोहली और डिविलियर्स को आउट करना करियर का सर्वश्रेष्ठ पल : श्रेयस गोपाल

Webdunia
बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (13:40 IST)
जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के युवा स्पिनर श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के विकेट को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ पल बताया है। गोपाल ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे रॉयल्स ने सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हराया।

गोपाल ने मैच के बाद कहा, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को आउट करना किसी भी युवा खिलाड़ी का सपना होता है। यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ पल था। उन्होंने कहा, कोई भी विकेट बड़ा होता है लेकिन ये दोनों बहुत बड़े नाम हैं तो और अच्छा लग रहा है। मुझे हालांकि लगता है कि इससे प्रभावित हुए बिना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना है।

गोपाल ने कहा कि कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ कोई भी रणनीति बनाना कठिन है। उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के विकेट लेने के लिए कोई रणनीति बनाना मुश्किल है।

गोपाल ने कहा कि  आपको सर्वश्रेष्ठ गेंद डालनी होती है। यह सब हालात पर निर्भर करता है। डैथ ओवरों में गेंदबाजों के महंगे साबित होने के बारे में उन्होंने कहा कि यह खेल का हिस्सा है और पूरी गेंदबाजी इकाई को इसकी जिम्मेदारी लेकर सुधार करना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख