अल्‍जारी जोसेफ के तूफान में उड़ा हैदराबाद, मुंबई को मिली 40 रन से जीत

Webdunia
शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (23:25 IST)
हैदराबाद। मुंबई इंडियंस ने वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों कीरोन पोलार्ड (नाबाद 46) की विस्फोटक पारी और पहली बार आईपीएल में खेल रहे विंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ (12 रन पर 6 विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल-12 में शनिवार को 40 रन से हरा दिया।
 
मुंबई ने 7 विकेट पर 136 रन का लड़ने लायक स्कोर बनाने के बाद जोसेफ की शानदार गेंदबाजी से इसका बचाव कर लिया। हैदराबाद की टीम 17.4 ओवर में 96 रन पर ढेर हो गई। आईपीएल इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले जोसेफ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। हैदराबाद की पांच मैचों में यह दूसरी हार है जबकि मुंबई की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है।

कीरोन पोलार्ड की नाबाद 46 रन की तेजतर्रार पारी ने मुंबई को किसी तरह 136 के स्कोर तक पहुंचाया, जो अंत में मैच विजयी साबित हो गया। पोलार्ड ने 26 गेंदों की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए। मुंबई ने एक समय अपने 7 विकेट 18 ओवर में मात्र 97 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन पोलार्ड के प्रहारों ने ही मुंबई के स्कोर को कुछ सम्मान दिया।
 
पोलार्ड ने 19वें ओवर में सिद्धार्थ की गेंदों पर तीन छक्के उड़ाए और आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। पोलार्ड के अब ट्वेंटी-20 में 590 चौके और 591 छक्के हो गए हैं। मुंबई ने अंतिम दो ओवरों में 39 रन बटोरे।
 
इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर उनसे रूठा रहा और वे 14 गेंदों में 11 रन ही बना सके। क्विंटन डी कॉक ने 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन, ईशान किशन ने 21 गेंदों में दो चौकों के सहारे 17 रन, हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों में एक छक्के की मदद से 14 रन और राहुल चाहर ने 7 गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कॉल ने 34 रन पर 2 विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला। नबी ने अपने 4 ओवर में मात्र 13 रन दिए।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 3.4 ओवर में 33 रन की अच्छी शुरुआत की लेकिन फिर उसके विकेट भी गिरने लगे। जानी बेयरस्टो 10 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाने के बाद राहुल चाहर की गेंद पर जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे। डेविड वॉर्नर अगले ओवर में चलते बने। उन्हें अलजारी जोसेफ ने बोल्ड किया। वॉर्नर ने 13 गेंदों में दो चौकों के सहारे 15 रन बनाए।
 
विजय शंकर 5 रन बनाने के बाद जोसेफ का दूसरा शिकार बन गए। मनीष पांडेय चौथे बल्लेबाज के रूप में 61 के स्कोर पर आउट हुए। मनीष पांडेय ने दबाव में 21 गेंदों में 16 रन बनाए जिसमें कोई बॉउंड्री नहीं थी। पांडेय का विकेट जैसन बेहरनडोर्फ़ ने लिया। एक रन बाद ही यूसुफ़ पठान ने चाहर की गेंद पर ईशान किशन को कैच थमा दिया। हैदराबाद का पांचवां विकेट 62 के स्कोर पर गिरा और उस पर संकट के बादल मंडराने लगे।
 
दीपक हुड्डा एक छोर पर टिककर खेल रहे थे और उनका साथ देने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी उतरे। दोनों ने एक-एक रन लेकर स्कोर बढ़ाना जारी रखा, हैदराबाद पर दबाव साफ़ दिखाई दे रहा था, लेकिन नबी ने बुमराह की गेंद पर जबरदस्त छक्का मारकर दबाव को कुछ कम किया।
 
अलजारी जोसफ ने दीपक हुड्डा को बोल्ड कर अपना तीसरा विकेट ले लिया। हुड्डा ने 24 गेंदों में एक चौके के सहारे 20 रन बनाए। हैदराबाद ने स्ट्रटेजिक टाइम आउट लिया लेकिन टाइम आउट के बाद अगली ही गेंद पर जोसेफ ने राशिद खान को आउट कर दिया। हैदराबाद ने अपना सातवां विकेट 88 के स्कोर पर गंवा दिया। हैदराबाद को अब 24 गेंदों पर 48 रन की जरूरत थी।
 
बुमराह ने मोहमद नबी को आउट किया जबकि जोसेफ ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर और सिद्धार्थ के विकेट लेकर हैदराबाद की पारी समेट दी। जोसेफ ने 3.4 ओवर में 12 रन पर 6 विकेट लेकर आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। राहुल चाहर ने दो विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख