Dharma Sangrah

खुशखबर, IPL में पहले मैच से ही उपलब्ध रहेंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटर

Webdunia
शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (00:01 IST)
अबु धाबी। आईपीएल टीम कोलकाता नाईटराइडर्स (Kolkata KnightRiders) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने कहा है कि इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खेलकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल में खेलने आ रहे खिलाड़ी पहले मैच से ही अपनी टीमों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
 
यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी यूएई में क्वारंटीन नियमों के कारण अपनी टीमों के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे लेकिन मैसूर का कहना है कि इन खिलाड़ियों को आईपीएल के अनिवार्य छह दिन के क्वारंटीन से नहीं गुजरना होगा क्योंकि ये एक जैव सुरक्षा वातावरण से दूसरे जैव सुरक्षा वातावरण में जा रहे हैं।
 
इसका मतलब है कि जो खिलाड़ी दुबई जा रहे हैं वे पहले दिन से ही अपनी टीमों के लिए उपलब्ध रहेंगे क्योंकि दुबई में कोई अनिवार्य क्वारंटीन अवधि नहीं है जब तक कि कोई पॉजिटिव न पाया जाए। 
 
कोलकाता टीम अबु धाबी में ठहरी हुई है और स्थानीय सरकार के नियमों के अनुसार उन्हें 6 दिन के लिए क्वारंटीन में रहने की जरूरत होगी लेकिन जब तक उनका क्वारंटीन पूरा होगा, तब वे पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे क्योंकि कोलकाता का पहला मैच 23 सितम्बर को है।
 
इंग्लैंड में सीरीज खेल रहे खिलाड़ियों सीरीज समाप्त होने के अगले दिन 17 सितम्बर को चार्टर्ड विमान से यूएई लाया जाएगा। मैसूर ने कहा कि वह अबु धाबी के अधिकारियों से बात कर रहे हैं कि छह दिन की क्वारंटीन अवधि को कम कर दिया जाए। 
 
कोलकाता टीम में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, और बल्लेबाज टॉम बेंटन और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस शामिल हैं जो अबु धाबी में टीम से जुड़ेंगे। कोलकाता और मुंबई इंडियंस ऐसी दो टीमें हैं जो अबु धाबी में हैं जबकि छह अन्य टीमें दुबई में हैं। मुंबई की टीम में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से आने वाला कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

बिहार चुनाव परिणाम से पहले Share Bazaar सतर्क, Sensex और Nifty की रही सपाट क्‍लोजिंग

Delhi blast : Air india की टोरंटो-दिल्ली विमान को बम से उड़ाने की धमकी, कराई गई लैंडिंग

Bihar election result 2025 : बिहार में मतगणना से पहले EC का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Delhi blast : उमर नबी लेना चाहता था बाबरी का बदला, 32 कारों से थी धमाके की साजिश, खाद सामग्री बताकर जुटाया विस्फोट का सामान

सत्य का संकल्प : भ्रामक सूचनाओं के बढ़ते जाल के विरुद्ध कॉप30 में नई पहल

अगला लेख