BCCI ने 4 महीने के लिए IPL के टाइटल प्रायोजन की निविदाएं बुलाई

Webdunia
सोमवार, 10 अगस्त 2020 (21:19 IST)
नई दिल्ली। गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच उपजे सीमा विवाद के कारण चीनी मोबाइल कंपनी वीवो को (IPL) के टाइटल प्रायोजन को 1 साल के लिए स्थगित करने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने साढ़े चार महीनों के लिए नए प्रायोजक की तलाश शुरू कर दी है। सोमवार को बीसीसीआई ने साफ किया कि यह जरूरी नहीं कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को ही टाइटल प्रायोजन के अधिकार दिए जाएं।
 
सनद रहे कि भारत और चीन की सेना के बीच सीमा पर हुई हिंसक झड़प के बाद भारतीय बोर्ड और वीवो के बीच अनुबंध इस साल के लिए रद्द कर दिया था। वीवो से प्रतिवर्ष बीसीसीआई को 440 करोड़ मिलते थे। बीसीआई को उम्मीद है कि नए टाइटल प्रायोजक (Title sponsor) से उसे 300 करोड़ रूपए से ज्यादा मिलेंगे।
ALSO READ: IPL 2020 की प्रायोजक बन सकती है बाबा रामदेव की पतंजलि
बीसीसआई के सचिव सचिव जय शाह ने बोलियां जमा करने के लिए 13 बिंदुओं की घोषणा की। अधिकार पाने वाले के नाम का ऐलान 18 अगस्त को किया जाएगा। बोलियां जमा करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त है। ए अधिकार 18 अगस्त 2020 से 31 दिसंबर 2020 की अवधि के लिए उपलब्ध हैं।
जय शाह इसमें कहा गया, इसके बारे में विस्तार से जानकारी उन्हीं पक्षों को दी जाएगी जो ईओआई (एक्सप्रेस आफ इंटरेस्ट) जमा करेंगे और योग्य पाए जाएंगे। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले तीसरे पक्ष को अधिकार देने के लिए बीसीसीआई बाध्य नहीं होगा। बीसीसीआई का फैसला कई अन्य बातों पर भी निर्भर करेगा।
 
बीसीसीआई के अनुसार ईओआई तभी स्वीकार किया जाएगा, जब तीसरे पक्ष का टर्नओवर पिछले आडिट किए गए खातों के अनुसार 300  करोड़ रूपए से अधिक हो। बोली के साथ जांचे गए खातों की प्रति भी जमा करनी होगी।
ALSO READ: IPL में धोनी की सफल कप्तानी के राज खोले मुथैया मुरलीधरन ने
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि मध्यस्थ या एजेंट इस प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते और ऐसी बोलियां रद्द कर दी जाएंगी। योग गुरू बाबा रामदेव के पतंजलि समूह ने भी बोली लगाने में रूचि दिखाई है। पतंजलि ग्रुप का सालाना टर्नओवर करीब 10,500 करोड़ रुपए है और 2018-19 के वित्त वर्ष में पतंजलि आयुर्वेद की आय 8,329 करोड़ रुपए रही थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

विवादित टिप्पणी को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले- मंत्री विजय शाह अगर मेरी पार्टी में होते तो उन्हें...

Mahindra XEV 9e और BYD Atto की अटकी सांसें, 3 जून को होगी लॉन्च हो रही है Tata Harrier EV

Share Bazaar में लगातार दूसरे दिन गिरावट, Sensex 271 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा

गुजरात के मंत्री बच्चूभाई का एक और बेटा गिरफ्तार, 71 करोड़ के मनरेगा घोटाले में पुलिस का एक्शन

अगला लेख