IPL 2020 : बेन स्टोक्स रविवार को पहुंचेंगे UAE, Rajasthan Royals से जुड़ेंगे

Webdunia
शनिवार, 3 अक्टूबर 2020 (17:58 IST)
दुबई। विश्व के शीर्ष हरफनमौला बेन स्टोक्स (Ben Stokes) रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के लिए यूएई (UAE) पहुंचेंगे और 6 दिनों तक पृथकवास पर रहने के बाद अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से जुड़ेंगे।

स्टोक्स बीमार पिता की देखभाल के न्यूजीलैंड में थे जिस कारण वे टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में नहीं खेल सके थे।इस 29 साल के खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की श्रृंखला को बीच में छोड़ दिया था। वह कैंसर से ग्रसित पिता की देखभाल के लिए क्राइस्टचर्च चले गए थे।

राजस्थान रॉयल्स से जुड़े एक सूत्र ने बताया, हां स्टोक्स टीम से जुड़ेंगे। वह रविवार को यूएई पहुंच रहे हैं और पृथकवास पूरा करने के बाद टीम के खिलाड़ियों से मिलेंगे।फ्रेंचाइजी ने स्टोक्स की तस्वीर साझा की जिसमें वह यूएई के लिए निकल गए हैं। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ तस्वीर साझा कर के लिखा 'अलविदा कहना कभी आसान नहीं रहता है।

स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। इंग्लैंड को 2019 में एकदिवसीय विश्व कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी को 67 टेस्ट, 95 एकदिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय का अनुभव है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख