Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2020 : राख के ढेर में शोला भी है चिंगारी भी

हमें फॉलो करें IPL 2020 : राख के ढेर में शोला भी है चिंगारी भी
webdunia

नरेन्द्र भाले

प्रयोग एक ऐसी बला है, जो सफल हो जाए तो साहसिक कदम होता है और फंस जाए तो अनावश्यक। धोनी ने हैदराबाद के साथ यही किया। सफल जोड़ी तोड़कर उन्होंने वॉटसन को छोड़कर फाफ डुप्लेसिस के साथ सैम कुरेन को उतारा। इस स्पर्धा में 300 रन धारी डुप्लेसिस खाता भी नहीं खोल पाए जबकि कुरेन ने 3 चौके तथा 2 छक्कों के साथ मात्र 20 गेंदों में 31 रन ठोंक दिए।
 
डुप्लेसिस को पारी की पहली गेंद पर चलता करने वाले हैं संदीप शर्मा ने कुरेन के संक्षिप्त तूफान का भी अंत कर दिया। इस नुकसान से वॉटसन तथा रायडू ने उबरते हुए स्कोरबोर्ड चलायमान रखा। जहां बेरियस्टो ने रायडू को जीवनदान दिया, वही राशिद खान ने वॉटसन का कैच खुद की गेंद पर टपका दिया।
 
इसका फायदा उठाते हुए वॉटसन ने राशिद को 97 और 102 मीटर लंबे छक्के उड़ाते हुए 38 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली जबकि रायडू ने भी दो छक्कों के साथ 38 गेंदों में 41 रनों की। धोनी ने एक जीवनदान के साथ 21 तथा जडेजा ने 3 चौके तथा 1 छक्के के साथ मात्र 10 गेंदों में 25 रनों का कैमियो खेलकर 167 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
 
जवाबी हमला भी फुस्स ही रहा, जहां वॉर्नर (9) को सैम कुरेन ने खुद की गेंद पर लपक लिया वही बेरियस्टो (24) को जडेजा ने बोल्ड कर दिया। संकट की घड़ी में मनीष पांडे (4) रन आउट हो गए। ब्रावो ने जहां से थ्रो किया था, वहां से केवल एक ही स्टम्प नजर आ रहा था। 
 
धीमे विकेट के कारण गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आ रही थी और बल्लेबाजों की समय साधना गड़बड़ा रही थी। एक छोर पर केन विलिययम्सन संघर्ष कर रहे थे तो दूसरी तरफ प्रियम गर्ग (16) एवं विजय शंकर (12) चलते बने। खुद विलियम्सन 52 रन बनाकर दम तोड़ गए और उनके अकेले का संघर्ष पराजय की गर्त में समा गया। 
 
राशिद खान (14) एक ही गेंद पर 2 मजेदार अंदाज में आउट हुए। उनका आसमानी शॉट कैच तो हुआ ही हिट विकेट भी हो गए। जहां धोनी 14वें ओवर में ब्रावो को गेंदबाजी के लिए लाए, वही पीयूष चावला से एकमात्र ओवर फिंकवाया। विलियमम्सन ने कर्ण के 17वें ओवर में तीन चौके तथा एक छक्का उड़ाया लेकिन उनके भागीरथ प्रयास जीत के द्वार खोलने में नाकाम रहे।
 
इसके बाद तो मात्र 18 गेंदों में 46 रन राशिद और नईम के बूते की बात ही नहीं थी और हैदराबाद का सूरज पूरी तरह उगे बगैर ही अस्त हो गया। वास्तव में इस बुढ़ाती टीम में जहां वॉटसन तथा 'मैन ऑफ द मैच' जडेजा शोला बनके उभरे वही चिंगारी के रूप में सैम कुरेन ने अपना जलवा बिखेरा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-13 : 'मिस्टर 360 डिग्री' डिविलियर्स की ताबड़तोड़ पारी से RCB तीसरे स्थान पर पहुंचा