IPL-13 : कोरोना को हराकर स्वस्थ होने के बाद CSK टीम से जुड़े दीपक चाहर

Webdunia
गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (20:58 IST)
अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) कोरोनावायरस (Coronavirus) से स्वस्थ होने के बाद टीम से जुड़ गए हैं। चाहर चेन्नई के उन 13 सदस्यों में शामिल थे, जिनका संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। 
 
दीपक चाहर ने हालांकि अभी ट्रेनिंग शुरु नहीं की है। उनके अलावा कोरोना से संक्रमित टीम के एक अन्य खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ अभी भी क्वारेंटीन में है।
ALSO READ: IPL 2020 : CSK पर कोरोना का कहर, दीपक चाहर पाए गए पॉजिटिव!
आईपीएल प्रोटोकॉल के तहत किसी भी टीम के सदस्य जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है़ उन्हें दो सप्ताह तक क्वारेंटीन में रहना होता है और उस सदस्य का 2 बार कोरोना टेस्ट होता है। दोनों टेस्ट के नतीजे निगेटिव आने पर वह खिलाड़ी दोबारा टीम से जुड़ सकता है।
 
चेन्नई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने कहा, एक भारतीय बल्लेबाज को छोड़कर सभी खिलाड़ी टीम में हैं। यह बल्लेबाज अभी क्वारेंटीन में है जबकि भारतीय तेज गेंदबाज दो बार कोरोना टेस्ट निगेटिव आने पर टीम से जुड़ गए हैं।
ALSO READ: IPL-13 : मौजूदा भारतीय गेंदबाज के अलावा CSK के कई सहयोगी स्टाफ Covid-19 पॉजिटिव
उन्होंने बताया कि रुतुराज अभी क्वारेंटीन में हैं और लक्षणरहित है। वह 12 सितंबर तक अपना क्वारेंटीन पीरियड पूरा कर लेंगे। विश्वनाथन के अनुसार चाहर का फिटनेस टेस्ट होना है, जिसमें कार्डियो टेस्ट शामिल है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

अगला लेख