IPL-13 : विराट का 'चैलेंज' ध्वस्त कर दिल्ली चोटी पर, नई जर्सी पर अंकित हुई 'जीत की छाप'

Webdunia
मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (00:23 IST)
Photo: UNI
दुबई। मार्कस स्टॉइनिस (नाबाद 53), सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (42) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (37) की आकर्षक पारियों के बाद तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (24 रन पर 4 विकेट) के घातक प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 59 रन से हराकर आईपीएल-13 (IPL-13) की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। दिल्ली की टीम नई जर्सी पर जीत की छाप अंकित करने में सफल रही।
 
दिल्ली ने इस मुकाबले में 20 ओवर में 4 विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर विराट कोहली की बेंगलुरु टीम का चैलेंज 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन पर रोक दिया। दिल्ली की 5 मैचों में यह चौथी जीत है और उसने 8 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दूसरी तरफ बेंगलुरु को 5 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा और उसके खाते में छह अंक हैं।
ALSO READ: अंगुली की चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के 'स्पिन अस्त्र' अमित मिश्रा IPL-13 से बाहर
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने बल्लेबाजी में ख़ासा निराशाजनक प्रदर्शन किया। कप्तान विराट कोहली को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका। विराट ने 39 गेंदों पर 43 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। विराट का विकेट रबाडा ने लिया और बेंगलुरु को सबसे बड़ा झटका दिया।
<

Highest total ever vs RCB
Biggest win margin ever vs RCB

Challenge Completed #RCBvDC#Dream11IPL#IPL2020 #YehHaiNayiDillipic.twitter.com/7OQD33QW3F

— Delhi Capitals (Tweeting from) (@DelhiCapitals) October 5, 2020 >
विराट पांचवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 94 के स्कोर पर आउट हुए और उनके आउट होने के साथ ही बेंगलुरु का संघर्ष भी समाप्त हो गया। रबाडा ने विराट के अलावा वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और इसुरु उदाना को आउट किया। रबाडा को 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट मिले।
 
देवदत्त पडिकल 4, आरोन फिंच 13, एबी डिविलियर्स 9, मोईन अली 11, वॉशिंगटन सुंदर 17 और शिवम दुबे 11 रन बनाकर आउट हुए। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पडिकल को पैवेलियन भेजा जबकि चोटिल लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह अंतिम एकादश में शामिल किए गए लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने फिंच और अली का विकेट लिया।
ALSO READ: IPL 2020 Score : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच के हाईलाइट्‍स
एनरिच नोर्त्जे ने डिविलियर्स और मोहम्मद सिराज को आउट किया। अश्विन ने 26 रन पर 1 विकेट, नोर्त्जे ने 22 रन पर 2 विकेट और पटेल ने 18 रन पर दो विकेट लिए।
इससे पहले बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन पृथ्वी और शिखर ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। पृथ्वी को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। पृथ्वी ने 23 गेंदों पर 42 रन में 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
 
शिखर को इसुरु उदाना ने मोईन अली के हाथों कैच कराया। शिखर ने 28 गेंदों पर 32 रन में तीन चौके लगाए। कप्तान श्रेयस अय्यर 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर आउट हुए। शिखर का विकेट 82 और अय्यर का विकेट 90 के स्कोर पर गिरा।
 
पंत और स्टॉइनिस ने चौथे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 89 रन की मजबूत साझेदारी कर दिल्ली को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। पंत ने 25 गेंदों पर 37 रन में 3 चौके और दो छक्के लगाए जबकि स्टॉइनिस ने 26 गेंदों पर नाबाद 53 रन में 6 चौके और 2 चौके लगाए। शिमरॉन हेटमायर 1 छक्के के सहारे 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

LIVE: वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी बंपर जीत की ओर

इंदौर शहर में बंद कपड़ा मिलों के परिसर में स्थित पेड़ों और जल स्रोतों का संरक्षण के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन

अगला लेख