IPL 2020 में केकेआर की पहली जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

Webdunia
शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (22:40 IST)
आबूधाबी। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की नाबाद 70 रन की जबरदस्त पारी और उनकी इयोन मोर्गन (नाबाद 42) के साथ 92 रन की बेहतरीन अविजित साझेदारी की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 7 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
 
कोलकाता ने हैदराबाद को 20 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन पर रोकने के बाद 18 ओवर में 3 विकेट पर 145 रन बनाकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। कोलकाता की दो मैचों में यह पहली जीत है जबकि हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। गिल और इंग्लैंड के मोर्गन ने चौथे विकेट के लिए 92 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। केकेआर की तरफ से शुभमन गिल और इयोन मॉर्गन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। शुभमन गिल ने 62 गेंदों पर 70 रन बनाए, वहीं मार्गन ने 29 गेंदों पर 42 रन बनाए।

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 142 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से मनीष पांडे ने 38 गेंदों पर 51 रन बनाए। कप्तान वॉर्नर ने 36 और साहा ने 30 रनों का योगदान दिया। नाइटराइडर्स की तरफ से कमिन्स, रसेल, वरुण ने 1-1 विकेट लिया।

<

FIFTY!

That's a well made half-century for @RealShubmanGill off 42 deliveries.

Will he convert it into a match-winning one?

Live - https://t.co/qt3p7Ucx5T #KKRvSRH #Dream11IPL pic.twitter.com/g1hDN7iYVr

— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2020 >गिल और मोर्गन ने संभाली पारी : 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 3 विकेट खोकर 120 रन। शुभमन गिल 55 गेंदों पर 59 रन और इयोन मोर्गन 24 गेंदों पर 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

<

1, W, 0, 0, 1, 1 – How's that for @rashidkhan_19 's first over!#Dream11IPL #KKRvSRH pic.twitter.com/wHWAwFXXYU

— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2020 >कोलकाता के तीन विकेट गिरे : कोलकाता नाइटराइडर्स सुनील नारेन के रूप में पहला झटका लगा। कोलकाता नाइटराइडर्स को नितीश राणा के रूप में दूसरा झटका लगा। राणा 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता को दिनेश कार्तिक के रूप में तीसरा झटका लगा है। कार्तिक जीरो पर पवेलियन लौट गए हैं। 8 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 60/3। 

30 रन बनाकर आउट हुए साहा : आखिरी ओवर में रसेल की दूसरी गेंद पर नबी ने एक रन पूरा किया। साहा दूसरा रन लेना चाहते थे, मगर नबी हिले नहीं। कमिंस ने अच्‍छा थ्रो किया और कार्तिक ने बेल्‍स उड़ा दी। साहा ने 30 रन बनाए।

रसेल ने दिया हैदराबाद को बड़ा झटका : कोलकाता नाइटराइडर्स ने गेंदबाजी में बदलाव किया और 18वें ओवर के लिए गेंद आंद्रे रसेल को दी। रसेल ने ओवर की चौथी ही गेंद पर मनीष पांडे को आउट कर दिया। रसेल ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका। पांडे डेथ ओवर्स में काफी खतरनाक साबित हो सकते थे। पांडे ने 38 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली।

 
<

Mystery bowler, massive wicket.

David Warner looked good until he was caught and bowled by Varun Chakravarthy. Warner was left baffled by his own dismissal.https://t.co/XNVZaRPaXY #Dream11IPL #KKRvSRH

— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2020 >वरुण ने वॉर्नर को किया आउट : वॉर्नर और बेयरस्टो का विकेट गिरने के बाद मनीष पांडे साहा के साथ मिलकर संभलकर बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती ने हैदराबाद को दूसरा बड़ा झटका दिया। वरुण ने अपनी ही गेंद पर वॉर्नर का कैच लपक लिया। आईपीएल के इस सीजन में वरुण का यह पहला विकेट है। वॉर्नर ने 30 गेंदों पर 36 रन जड़े। इसमें 2 चौके और 1छक्‍का लगाया। 10 ओवर के खेल में हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए। 

<

A sensational over that by @patcummins30.

Gets the big wicket of Jonny Bairstow https://t.co/qt3p7Ucx5T #Dream11IPL #KKRvSRH pic.twitter.com/YQS8WUSCvL

— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2020 >वॉर्नर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी : पैट कमिंस ने चौथे ओवर में कोलकाता नाइटर्स को पहली सफलता दिलाई। कमिंस ने जॉनी बेयरस्टो ने 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। दूसरे छोर से वॉर्नर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। पॉवरप्ले खत्म होने के बाद सनराइनजर्स का स्कोर 1 विकेट खोकर 40 रन।


टीमें : 
सनराइजर्स हैदराबाद :  जॉनी बेयरस्‍टो, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, मोहम्मद नबी, रिद्धिमान साहा, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन।

कोलकाता नाइटराइडर्स : सुनील नरेन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, नीतिश राणा, ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण सीवी, कुलदीप यादव, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख