नहीं बदलेगा IPL कार्यक्रम, BCCI प्रमुख सौरव गांगुली का बड़ा बयान

Webdunia
शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (14:23 IST)
कोलकाता। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा और तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से निबटने के लिए सभी तरह के उपाय किए जाएंगे।
ALSO READ: आईपीएल सीजन 13 के लिए 2 मार्च से ट्रेनिंग शुरू करेंगे महेंद्र सिंह धोनी
यह आकर्षक टी-20 लीग 29 मार्च को मुंबई में शुरू होगी जिसमें भारतीय और अंतररष्ट्रीय स्टार भाग लेंगे। भारत में अभी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 31 है जिसमें से 16 इतालवी पर्यटक शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस घातक बीमारी के कारण 3,300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 85 देशों के लगभग 1लाख लोग इससे संक्रमित हैं।
ALSO READ: आईपीएल 2020 के बाद होगा ‘ऑल-स्टार’ क्रिकेट मैच
गांगुली ने कहा कि आईपीएल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। हर जगह टूर्नामेंट चल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में है। दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां है। कोई मसला नहीं है। उन्होंने कहा कि काउंटी टीमें दुनियाभर में यात्रा कर रही है। वे खेलने के लिए अबू धाबी व यूएई जा रही हैं इसलिए किसी तरह की समस्या नहीं है।
ALSO READ: आईपीएल 2020 के बाद होगा ‘ऑल-स्टार’ क्रिकेट मैच
गांगुली से जब पूछा गया कि खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या किया जा रहा है? तो उन्होंने कहा कि सभी तरह के एहतियाती उपाय किए जाएंगे। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि हम हर तरह की एहतियात बरतेंगे। मुझे नहीं पता कि अतिरिक्त उपाय क्या है? चिकित्सा दल ही इस बारे में हमें बता पाएगा।
 
उन्होंने कहा कि चिकित्सा दल पहले ही अस्पतालों के संपर्क में है ताकि सभी चीजें उपलब्ध रहें। चिकित्सक जैसा कहेंगे, हम वैसा करेंगे। वे पेशेवर है। चिकित्सा से जुड़े सभी मामलों से चिकित्सा दल निबटेगा। सभी टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रम के अनुसार होंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख