IPL 2020 : निकोलस पूरन बोले- क्रिस गेल की मौजूदगी से टीम का आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है...

Webdunia
शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (16:48 IST)
शारजाह। बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Puran) ने कहा कि क्रिस गेल (Chris Gayle) की क्रीज पर मौजूदगी से टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है और 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर इस धाकड़ क्रिकेटर ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) पर मिली जीत के दौरान अर्द्धशतक जड़कर अपनी अहमियत साबित भी की।

गेल जनवरी के बाद से अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे थे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ धीमी शुरुआत के बाद अपनी 53 रनों की पारी के दौरान 5 छक्के और 1 चौका जड़ा जिससे किंग्स इलेवन पंजाब ने 5 मैचों में हार का क्रम तोड़ा।

पूरन ने आईपीएलटी-20 डॉट कॉम पर मैच के बाद साथी मयंक अग्रवाल से कहा कि उन्‍होंने धीमी शुरुआत की, जो स्वीकार्य है, क्योंकि वे काफी लंबे समय बाद क्रिकेट खेल रहे थे। उन्‍होंने फिर दिखा दिया कि वे महानतम टी-20 बल्लेबाज क्यों हैं। उन्‍हें रन बनाते हुए देखना शानदार है।

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि जमैका का यह 41 साल का धुरंधर जब क्रीज पर होता है तो खेमे के अंदर का माहौल ही अलग होता है।उन्होंने कहा कि मेरे लिए वे महानतम टी-20 खिलाड़ी है।। जब क्रिस बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आप हमेशा महसूस करते हो कि आपके पास मैच जीतने का मौका है।
उन्होंने कहा किजब वे क्रीज पर होते हैं तो खेमे के अंदर अलग ही मूड होता है। हम बतौर बल्लेबाज उन जैसे खिलाड़ी को क्रीज पर देखना चाहेंगे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

आज बंगाल से टकराएगा Cyclone Remal , कोलकाता एयरपोर्ट 21 घंटे के लिए बंद

ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 96 फीसदी से ज्‍यादा छात्र रहे सफल

Rajkot gaming zone fire : राजकोट में TRP Game Zone में लगी आग पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी- पूछा किसने दी अनुमति

अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम

अगला लेख