IPL 2020 : मैच हारकर भी केएल राहुल ने विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 31 अक्टूबर 2020 (07:19 IST)
अबु धाबी। आईपीएल (IPL 2020) के 50वें मुकाबले में शुक्रवार को भले ही किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अपना मुकाबला 7 विकेट से हार गई हो लेकिन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 
 
आईपीएल 2020 में 600 से ज्यादा रन : राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पंबाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। केएल राहुल और मनदीप सिंह ने पारी की शुरुआत की। राहुल ने जैसे ही तीसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर की दूसरी गेंद पर जैसे ही चौका जड़ा, वैसे ही उन्होंने आईपीएल 2020 में 600 से ज्यादा रन अपने नाम कर लिए। इस मैच में राहुल ने 41 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली और क्रिस गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़े।
 
राहुल बने 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज : केएल राहुल 2 आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन  हैं। इससे पहले राहुल ने 2018 के आईपीएल में 600 से अधिक रन बनाए थे। उनसे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 2013 और 2016 के आईपीएल सीजन में 600 से अधिक रन बनाए थे।
 
6 बल्लेबाजों के नाम 600 से ज्यादा रन : आईपीएल के इतिहास में अब तक 6 भारतीय बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने  किसी सीजन में 600 से अधिक रन अपने नाम के आगे लिखवाए हैं। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोबिन उथप्पा, अम्बाती रायुडू और ऋषभ पंत भी 600 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत में क्या कहा है? बताया किसने मारे थप्पड़ और लात-घूंसे

वायरल हुआ 13 मई का केजरीवाल हाउस का वीडियो, क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?

कोवैक्सीन पर उठ रहे सवाल पर BHU के साइंटिस्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे के जवाब

स्वाति मालीवाल पिटाई कांड से बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, भाजपा ने मांगा जवाब

live : 30 हजारी कोर्ट पहुंचीं स्वाति मालीवाल, बिभव कुमार NCW का दूसरा नोटिस

अगला लेख