कोहली ने छोड़े दो लगातार कैच, जिससे फिसला आरसीबी से मैच (वीडियो)

Webdunia
शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (13:33 IST)
अमूमन विराट कोहली जितने अच्छे बल्लेबाज है उससे भी अच्छे फील्डर माने जाते हैं। पर एक खराब दिन किसी भी खिलाड़ी का आ सकता है। कल रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर और किंग्ल इलेवन पंजाब के बीच हुए मुकाबले में ऐसे पल दिखे जिसको देख दोनों ही टीम के फैंस और कमेंटेटर हक्के बक्के रह गए।(फोटो सौजन्य- यूनीवार्ता)
 
यह वाक्या तब हुआ जब पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल रन रेट तेज करने का प्रयास शुरु कर चुके थे। सोहलवें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने मिड विकेट पर हवाई शॉट खेला जहां कोहली तैनात थे लेकिन कैच पकड़ न सके। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि 10 में से पौने दस बार ऐसा कैच कोहली पकड़ लेते हैं। इस समय केएल राहुल का स्कोर 83 रन था। 
 
कोहली को अपनी गलती सुधारने का मौका मिला अगले ओवर की आखिरी गेंद पर । 89 पर खेल रहे केएल राहुल ने मि़ ऑफ की तरफ मिस हिट किया गेंद हवा में थी और ऐसा लग रहा था कि कोहली यह कैच पकड़ कर अपनी गलती सुधार लेंगे। लेकिन यह क्या कोहली ने तो फिर एक कैच टपका दिया। दिलचस्प बात यह है कि यह कैच तो पहले से आसान होता अगर पकड़ लिया होता। देखें यह वीडियो।
<

IPL MATCH.... VIRAT KOHLI MISS CATCH pic.twitter.com/ZmhQ3cDiwn

— Azrat_Jaan41 (@tweets_41) September 25, 2020 >
इन दो कैचों की बहुत भारी कीमत बैंगलूरू को चुकानी पड़ी। अंतिम 3 ओवर में पंजाब की टीम ने 60 रन जोड़े जिससे उनका कुल स्कोर 206 तक चला गया। इसके दबाव में बैंगलूरू की टीम शुरुआती झटकों से कभी उबर नहीं पायी और 109 रनों पर ढेर हो गई। दिलचस्प बात यह रही कि केएल राहुल के निजी स्कोर 132* को भी बैंगलूरू की टीम पार नहीं कर पायी। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बदनामी छुपाने के लिए Pakistan ने भारत पर फिर लगाया आरोप

Share Bazaar में गिरावट थमी, Sensex 410 अंक उछला, Nifty में भी आई तेजी

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

Bharat Biotech ने किया हैजा की Vaccine का सफल परीक्षण

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अगला लेख