IPL-13 : मौजूदा भारतीय गेंदबाज के अलावा CSK के कई सहयोगी स्टाफ Covid-19 पॉजिटिव

Webdunia
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (18:39 IST)
भारतीय टीम के सीमित ओवरों के एक वर्तमान खिलाड़ी के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सपोर्ट 12 स्टाफ के सदस्यों को कोविड-19 (Covid-19) परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया हैं, जिसके बाद इस फ्रेंचाइजी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले टीम की पृथकवास अवधि को बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा।
 
लीग से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कोविड-19 के सभी पॉजिटिव जांच के नतीजे टीम के यहां पहुंचने के पहले, तीसरे और छठे दिन आए। आईपीएल का आगामी सत्र 19 सितंबर से शुरू होगा और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस वक्त यूएई पहुंच चुकी है।
ALSO READ: IPL 2020 : हरभजन सिंह ने CSK को दिया 'Shock', टीम के साथ नहीं जाएंगे UAE
आईपीएल के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘हां, हाल ही में भारत के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के मध्यम गति के एक तेज गेंदबाज के अलावा फ्रेंचाइजी के कुछ सहयोगी सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं।’
 
उन्होंने कहा, ‘जहाँ तक हमें पता चला है, सीएसके प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और उनकी पत्नी के अलावा फ्रेंचाइजी की सोशल मीडिया टीम के कम से कम 2 सदस्य भी कोरोना वायरस की चपेट में है।’ सीएसके ने इस घटना के बाद टीम की पृथकवास अवधि को 1 सितंबर तक बढ़ा दिया।
ALSO READ: CSK को धोनी के 2021 और 2022 आईपीएल का हिस्सा होने की उम्मीद
बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, कोविड-19 जांच में जो भी पॉजिटिव मिलेगा उसे अतिरिक्त 7 दिनों के लिए पृथकवास में रहना होगा। इस अवधि के बाद जांच में निगेटिव आने पर ही उसे जैविक रूप से सुरक्षित महौल में आने की अनुमति मिलेगी।
ALSO READ: 'क्रिकेट के शहंशाह' महेंद्र सिंह धोनी को सलाम...
सनद रहे कि कोरोना महामारी को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा को इस बार आईपीएल मैचों के दौरान साथ नहीं रख रहे हैं। विवाह के बाद यह पहला मौका है जब आईपीएल सीजन में साक्षी धोनी और उनकी टीम का हौसला अफजाई करते हुए दर्शक दीर्घा में नजर नहीं आएंगी।
ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी में 'बाल सफेद' होने के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं आया
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख