दुबई पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के नए गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस

Webdunia
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (18:32 IST)
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स के नए गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस शुक्रवार को दुबई पहुंच गए। आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होना है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों और अन्य सदस्यों के साथ जुड़ेंगे। 
 
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग गुरुवार सुबह दुबई पहुंच गए थे। पोंटिंग और हैरिस छह दिनों तक अनिवार्य आइसोलेशन में रहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को हैरिस को टीम का गेंदबाजी कोच बनाया था। टीम के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स निजी कारणों से इस बार टीम से नहीं जुड़ सके जिसके कारण टीम ने हैरिस को यह जिम्मेदारी दी है। 
 
हैरिस ने कहा, 'आईपीएल में वापसी कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। ये मेरे लिए एक बड़ा मौका भी है कि मैं अपने काम से फ्रेंचाईजी को आईपीएल का खिताब जिताऊं। दिल्ली के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनके साथ कम करने को लेकर मैं और इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।' 
 
हैरिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट में 113, वनडे में 44 और टी-20 चार विकेट लिए हैं। वह 2009 में आईपीएल विजेता टीम डेकन चार्जर का हिस्सा था। हालांकि चोटिल होने के कारण उन्होंने 2015 में संन्यास ले लिया था। हैरिस दिल्ली टीम के कोचिंग स्टाफ में रिकी पोंटिंग, मोहम्मद कैफ, सैमुअल बद्री, और विजय दाहिया के साथ काम करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को किया माफ, एक और मौका देने का ऐलान, क्या बनाएंगी उत्तराधिकारी

Waqf : PM मोदी ने केरल के मुनंबम मुद्दे को सुलझाया, नेताओं ने किया था नजरअंदाज

MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, उज्जैन, विदिशा सहित इन जिलों के कलेक्टर बदले

मुर्शिदाबाद हिंसा पर कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग, BJP ने किया 400 हिन्दुओं के पलायन का दावा

AI से 32 करोड़ लोगों का भविष्य जुड़ा, वोट देने से बदलेगा शिक्षा का सिस्टम, स्टेट प्रेस क्लब के पत्रकारिता महोत्सव में बोले मनीष सिसोदिया

अगला लेख