कप्तानी के बाद कीपिंग से भी हाथ धो सकते हैं कार्तिक, टिम सेफर्ट केकेआर में शामिल

Webdunia
गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (12:34 IST)
दुबई: कोलकाता नाइट राइडर्स ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट को अमेरिका के चोटिल तेज गेंदबाज अली खान की जगह आईपीएल के शेष सत्र के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। (PIC-UNI)
 
हालांकि टिम सेफर्ट को कल बैंगलूरू के खिलाफ हुए मुकाबले में कोलकाता ने शामिल नहीं किया था लेकिन आने वाले मैचों में वह दिनेश कार्तिक की जगह ग्लब्स थामे दिख सकते हैं। दिनेश कार्तिक का मौजूदा सीजन फीका रहा है और उन्होंने अब तक खेले 10 मैचों में 16 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से महज 145 रन बनाए हैं जिसमें सिर्फ 1 अर्धशतक शामिल है। टिम सेफर्ट कार्तिक से कहीं ज्यादा तेजी से रन बनाते हैं यह बात टीम मैनेजमेंट की जहन में है।
 
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अली खान आईपीएल से बाहर हो गए हैं। अमेरिका के अली खान को चोटिल इंग्लिश गेंदबाज हैरी गुर्नी की जगह टीम में शामिल किया गया था।
 
कोलकाता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसुरु के मुताबिक अली खान धीरे-धीरे चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन समय रहते वह अपनी चोट से उबर नहीं पाए जिसके कारण उनकी जगह टिम सेफर्ट को टीम में शामिल किया गया।
 
पाकिस्तान में जन्मे अली खान को कोलकाता की टीम ने आईपीएल-2020 के सत्र के लिए खरीदा था, लेकिन अली लीग का एक भी मैच नहीं खेल पाए और आईपीएल में पहले अमेरिकी खिलाड़ी के रूप में खेलने का उनका सपना अधूरा ही रह गया।
         
गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2020 के दौरान ही कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद इंग्लैंड को विश्वकप जिताने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज इयोन मोर्गन केकेआर के कप्तान बने थे। अब न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट उनसे कीपिंग भी छीन सकते हैं। शायद ही दिनेश कार्तिक अगले मैच में कीपिंग करते नजर आए।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख