IPL-13 : Delhi Capitals के रबाडा को लय हासिल करने के लिए ज्यादा अभ्यास की जरूरत

Webdunia
मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (19:29 IST)
दुबई। लंबे समय तक विश्राम कर तरोताजा महसूस कर रहे दक्षिण अफीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की कोशिश अधिक से अधिक गेंदबाजी अभ्यास कर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने से पहले यह सुनिश्चित करने की है कि वह गेंदबाजी करना भूले नहीं हैं।
 
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के इस तेज गेंदबाज ने सोमवार को अपनी पृथकवास अवधि पूरी की और वह अब टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने को लेकर खुश है। उनकी कोशिश पिछले सत्र में तीसरे स्थान पर रही टीम के लिए और बेहतर नतीजा सुनिश्चित करने की है। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी।
 
सत्र के लिए पहली बार नेट अभ्यास करने के दौरान उन्होंने कहा, ‘टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सत्र में भाग लेकर अच्छा लगता है। यहां कई नए तो कई पुराने साथी हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं काफी मजबूत महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मुझे अधिक गेंदबाजी करने की जरूरत है, और (हंसते हुए) यह सुनिश्चित करने कि जरूरत है कि मैं यह भूला नहीं हूं कि मुझे कैसी गेंदबाजी करनी है। मुझे गेंदबाजी अभ्यास को जारी रखने की जरूरत है। मैं स्वस्थ महसूस करता हूं।’

कोविड-19 के कारण लगभग पांच महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद वापसी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो भी यहां खेल रहा है, सबके लिए यह खास क्षण है।
 
आईपीएल के 18 मैचों में 31 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘यह (स्थिति) काफी अनोखी है, बहुत सारे लोगों को ऐसा मौका नहीं मिलता है। हम एक रेगिस्तान के बीच में हैं, क्रिकेट खेल रहे हैं - यह ऐसा कुछ है जो मुझे नहीं लगता था कि मैं कभी कर पाऊंगा। तो बहुत अच्छा भी लग रहा है।’पिछले सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे रबाडा ने कहा टीम संयोजन को लेकर खुश है।
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए पिछला सत्र वास्तव में अच्छा था। मुझे पता है कि हम इस प्रतियोगिता को चुनौती दे सकते हैं और जीत सकते हैं क्योंकि हम पिछली बार वास्तव में खिताब के करीब थे, मानसिक रूप से यह मददगार होगा।’उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह एक नया टूर्नामेंट है इसलिए हमें फिर से शुरुआत करनी होगी और हमें एक अच्छा समूह बनाना होगा।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

TECNO POVA Curve 5G : सस्ता AI फीचर्स वाला स्मार्टफोन मचाने आया तहलका

ड्रोन, स्‍नीफर डॉग फिर भी नहीं ढूंढ पा रही मेघालय पुलिस, रहस्‍यमयी तरीके से कहां गायब हुआ इंदौरी कपल?

कौन है देश के सबसे फेमस टीचर खान सर की दुल्हनिया, जानिए खान सर का पूरा नाम और सफलता की कहानी

इस चमत्कारी मंदिर में शकर चढ़ाने से ठीक हो जाती है डायबिटीज, भक्तों की लगती है कतार

EPFO से लेकर UPI तक, 1 जून से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब कितना होगा असर

अगला लेख