IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स को बेन स्टोक्स की कमी का हुआ अहसास

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (13:36 IST)
जब तक राजस्थान रॉयल्स को जीत मिल रही थी तब तक उन्हें लग रहा था कि बेन स्टोक्स नहीं भी हो तब भी वह आईपीएल 2020 में अपनी धाक जमाएगी। कल के मैच के बाद राजस्थान की यह गलतफहमी दूर हो गई होगी।
 
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के बारहवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 37 रन से हराकर सबको चौंका दिया है। कोलकाता ने टॉस हारने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए। तीन स्टार बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन और राहुल तेवतिया के फ्लॉप शो के कारण राजस्थान की टीम 20 ओवर में 137 रन तक ही पहुंच सकी।
 
यही नहीं, राजस्थान के 8 बल्लेबाज दोहरी संख्या तक नहीं पहुंचे। वह तो भला हो टॉम कुरेन का, जिन्होंने अर्धशतक बनाकर टीम के हार का अंतर कम किया। कल की हार से यह सबक मिल गया कि राजस्थान के पहले 3 बल्लेबाज अगर फेल होते हैं तो नीचे बल्लेबाजी में गहराई नहीं है, जिसे बेन स्टोक्स पूरा कर दिया करते थे।
 
बेन स्टोक्स न केवल बल्ले पर गेंद से भी एक काबिल खिलाड़ी है, उन्होंने अपनी प्रतिभा साल 2019 में साबित कर दी थी। दिग्गज हरफनमौला बेन स्टोक्स की उपलब्धता को लेकर राजस्थान ‘सुनिश्चित नहीं’ है, जो न्यूजीलैंड में आपने बीमार पिता के साथ हैं।
 
पिछले साल इंग्लैंड की विश्व कप खिताबी जीत के नायक रहे स्टोक्स कठिन दौर से गुजर रहे हैं। अपने पिता को ब्रेन कैंसर का पता लगने के बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे टेस्ट से पहले अगस्त में टीम से हट गए थे।अगर स्टोक्स यह पूरे सीजन ही राजस्थान की ओर से नहीं खेलते है तो राजस्थान को ऐसी कई हार का कड़वा स्वाद झेलना पड़ेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

इंदौर में रविवार को सूरज के सबसे गर्म तेवर, 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा

अगला लेख