अबू धाबी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में पहली जीत दिलाने वाले लेग स्पिनर राशिद खान ने 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित किया।
सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 15 रन पीछे रह गई। राशिद ने फिरकी का जाल बुनते हुए 4 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट लिए।
'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा कि पिछला डेढ़ साल मेरे लिए काफी कठिन रहा। पहले मैंने अपने पिता को खोया और 3-4 महीने पहले मां को। वे मेरी सबसे बड़ी प्रशंसक थीं। यह पुरस्कार उन दोनों के नाम। जब भी मुझे कोई पुरस्कार मिलता तो वे सारी रात मुझसे बात करती थीं। उन्होंने कहा कि उन पर अच्छे प्रदर्शन का कोई दबाव नहीं था।
उन्होंने कहा कि मैं यह दबाव कभी नहीं लेता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं शांतचित्त होकर खेलता हूं और अपने बेसिक्स दुरुस्त रखता हूं। कप्तान ने मुझ पर हमेशा भरोसा जताया है और अपने हिसाब से गेंदबाजी करने का मौका दिया है।
सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि विकेटों के बीच रनिंग में उनकी टीम ने बाजी मारी। उन्होंने कहा कि मिशेल मार्श चोटिल हो गए तो गेंदबाजी में उनकी कमी पूरी करना जरूरी था। अभिषेक ने अच्छी गेंदबाजी की और हमने डैथ ओवरों की गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है। आज सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया।
जॉनी बेयरस्टॉ के साथ अर्द्धशतकीय साझेदारी करने वाले वॉर्नर ने कहा कि हमारी विकेटों के बीच दौड़ भी अच्छी रही। जब चौके छक्के नहीं लग पा रहे थे तो हम इसी तरह दौड़कर रन ले रहे थे। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि पिच को भांपने में सनराइजर्स उनसे बेहतर रही।
उन्होंने कहा कि उन्होंने पिच का अनुमान हमसे बेहतर लगाया और अच्छा प्रदर्शन किया। हमें लगा था कि ओस की भूमिका अहम होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं, हालांकि इसका बहाना नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि हम मैदान के आकार का फायदा उठाकर तेजी से रन नहीं बना सके। अगली बार यहां ऐसी गलती नहीं करेंगे। (भाषा)