Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

DC vs SRH IPL 2020 Score : सनराइजर्स हैदराबाद की IPL में पहली जीत, दिल्ली को 15 रनों से हराया

हमें फॉलो करें DC vs SRH IPL 2020 Score : सनराइजर्स हैदराबाद की IPL में पहली जीत, दिल्ली को 15 रनों से हराया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (23:27 IST)
अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRS) ने आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 15 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की। टॉस हारने के बाद हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। जीत के लिए मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी।

राशिद खान मैच के हीरो बने : इस मैच में यदि हैदराबाद ने पहली जीत का स्वाद चखा है तो उसे राशिद खान का शुक्रगुजार होना चाहिए जिन्होंने 14 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने दिल्ली के 3 स्टार बल्लेबाजों शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के विकेट झटके।भुवनेश्वर 25 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। रबाडा 7 गेंदों पर 15 रन और एनरिच नॉर्तेजे 3 रन बनाकर नाबाद लौटे।
 
ऋषभ पंत और स्टोइनिस आउट : ऋषभ पंत (28) और स्टोइनिस (11) के आउट होने से दिल्ली पर दबाव बढ़ गया है। 12 गेंदों में दिल्ली को अभी भी 37 रनों की जरूरत है। 18 ओवर में दिल्ली का स्कोर 6 विकेट खोकर 126 रन। स्टोइनिस को नटराजन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट किया। हालांकि स्टोइनिस ने रिव्यू भी लिया, जो बेकार गया।

दिल्ली को 24 गेंदों पर 49 रनों की दरकार : मैच में 4 ओवर का खेल शेष रह गया है। रोमांचक हो रहे इस मैच में दिल्ली को 24 गेंदों में 49 रनों की दरकार है। ऋषभ पंत 25 गेंदों में 1 चौके व 2 छक्कों के साथ 27 और स्टोइनिस 12 गेंदों में 2 छक्कों के साथ 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज दिल्ली की जीत की उम्मीदों को जीवित किए हुए हैं।
 
दिल्ली का चौथा विकेट‍ आउट : दिल्ली का चौथा विकेट हैटमायर के रूप में आउट हुआ है। भुवनेश्वर कुमार ने हेटमायर को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट करवाया। हेटमायर ने 12 गेंदों पर 2 छक्कों के सहारे 21 रन बनाए। 
 
दिल्ली को 42 गेंदों में 85 रनों की जरूरत : दिल्ली ने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 20 और हेटमायर 3 रन बनाकर नाबाद। 42 गेंदों पर दिल्ली को जीत के लिए 85 रनों की दरकार है। दिल्ली को विजयी द्वार तक ले जाने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर है।

दिल्ली को तीसरा झटका, शिखर धवन आउट : दिल्ली ने अपना सबसे बड़ा विकेट शिखर धवन (31 गेंद, 34 रन, 4 चौके) के रूप में 12वें ओवर में तब खोया, जब कुल स्कोर 63 रन था। शिखर भी राशिद खान की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे।

हैदराबाद के गेंदबाजों ने दिल्ली को मुश्किल में डाला : हैदराबाद के गेंदबाजों ने भी दिल्ली के बल्लेबाजों को फिलहाल खुलकर खेलने की आजादी नहीं दी है। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (2) को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की पांचवी गेंद पर पैवेलियन भेज दिया जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर (17) राशिद खान की स्पिन के जाल में उलझ गए। 42 रन के स्कोर पर दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा। 8 ओवर में दिल्ली का स्कोर 43 रन। क्रीज पर शिखर धवन 22 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि ऋषभ पंत को अपना खाता खोलना बाकी है।

दिल्ली को मिला 163 रनों का लक्ष्य : सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा है। हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए। केन विलियमसन 26 गेंदों में 41 रन (5 चौके) मैच खत्म होने से 2 गेंद पहले आउट हुए। समद 12 और अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर नाबाद रहे। रबाडा ने 21 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि अमित मिश्रा 35 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे।

अर्धशतक लगाकर जॉनी बेयरस्टो आउट : जॉनी बेयरस्टो अर्धशतक (53 रन, 48 गेंद 2 चौके, 1 छक्का) लगाने के बाद रबाडा की गेंद पर आउट हो चुके हैं। हैदराबाद ने तीसरा विकेट 17.5 ओवर में 144 के स्कोर पर खोया। हैदराबाद ने 19 ओवरों में 3 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं। केन विलियमसन (41) का साथ दे रहे हैं अब्दुल समद (11)। 

दिल्ली के 6 गेंदबाजों ने कसी नकेल : इस मैच में दिल्ली के 6 गेंदबाजों (ईशांत शर्मा, रबाडा, नॉर्तेजे, स्टोइनिस, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल) ने हैदराबाद के बल्लेबाजों पर नकेल कसकर रखी हुई है। यही कारण है कि नामी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं। 17 ओवर में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 140 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो 49 और केन विलियमसन 38 रन बनाकर नाबाद हैं।

हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा : हैदराबाद ने दूसरा विकेट मनीष पांडे (3) के रूप में खोया। मनीष 13वें ओवर में अमित मिश्रा की गेंद पर रबाडा को कैच थमा बैठै, तब हैदराबाद का स्कोर 92 रन था। 15 ओवर में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 117 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो 46 और केन विलियमसन 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

हैदराबाद को पहला झटका, वॉर्नर आउट : स्पिन के जादूगर अमित मिश्रा ने हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का शिकार किया। वॉर्नर 33 गेंदों पर 2 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर, तब पैवेलियन लौटे जब कुल स्कोर 9.3 ओवर में 77 रन था। 10 ओवरों में हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट खोकर 82 रन। जॉनी बेयरस्टो 32 और मनीष पांडे 1 रन बनाकर नाबाद।

6 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 38/0 : कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने धीमी शुरुआत की है। 6 ओवर में  हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 38 रन। डेविड वॉर्नर 27 और जॉनी बेयरस्टो 9 रन बनाकर नाबाद।
 
रिकॉर्ड हैदराबाद बाद के पक्ष में लेकिन दिल्ली का पलड़ा भारी : आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज 16वां मुकाबला खेला जा रहा है। अब तक हुए 15 मुकाबलों में से हैदराबाद ने 9 और दिल्ली ने 6 मुकाबले जीते हैं। जिस जोश के साथ आईपीएल के 13वें संस्करण में दिल्ली की टीम उतरी है, उसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है। 
 
दोनों टीमें इस प्रकार है : सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, अब्‍दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद और टी. नटराजन।
 
दिल्‍ली कैपिटल्‍स : पृथ्‍वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्‍टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और एनरिच नॉर्तेजे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL Match preview : KKR के खिलाफ एक गलती से रुक सकता है राजस्थान का विजय रथ