Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या इस दुनिया में ऐसा भी कोई काम है जो डिविलियर्स नहीं कर सकते : वाशिंगटन

हमें फॉलो करें क्या इस दुनिया में ऐसा भी कोई काम है जो डिविलियर्स नहीं कर सकते : वाशिंगटन
, मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (14:20 IST)
दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर टीम के अपने सुपरस्टार साथी एबी डिविलियर्स से काफी प्रभावित हैं और उनका मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के इस आक्रामक बल्लेबाज के विकेटकीपिंग सहित कई काम करने की क्षमता से उनकी इंडियन प्रीमियर लीग टीम में संतुलन आता है। 
 
डिविलियर्स ने सोमवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी की जीत के दौरान विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। वह खराब फॉर्म के जूझ रहे जोश फिलिप की जगह विकेटकीपिंग करने उतरे थे। डिविलियर्स ने 24 गेंद में अर्द्धशतक भी जड़ा जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद सुंदर ने कहा कि वह हैरान हैं कि क्या इस दुनिया में ऐसा भी कोई काम है जो डिविलियर्स नहीं कर सकते। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 36 साल के डिविलियर्स के संदर्भ में सुंदर ने कहा, ‘मुझे एक ऐसी चीज बताइए जो वह नहीं कर सकता, टीम को उससे जो भी जरूरत होती है वह उसे करता है। उसे ऐसा करने में खुशी होती है और वह आरसीबी के लिए वर्षों से ऐसा कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘इससे काफी संतुलन मिलता है और उसके विकेटकीपिंग करने से गेंदबाजों को भी मदद मिलती है और टीम के लिए फायदे की स्थिति होती है।’ 
 
सोमवार के मैच के संदर्भ में सुंदर ने कहा कि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने सुपर ओवर में सिर्फ सात रन देकर अपने जज्बे का परिचय दिया। सुंदर ने कहा, ‘वह (सैनी) शानदार प्रदर्शन कर रहा है, इस साल ही नहीं बल्कि पिछले कुछ वर्षों से। वह काफी अच्छा है और वह लगातार मजबूत हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘जब हार्दिक (पांड्या) और पोलार्ड सुपर ओवर में क्रीज पर थे तब सिर्फ सात रन देना शानदार है। इससे उसके जज्बे का पता चलता है और उसमें सफलता की कितनी भूख है, उसे श्रेय जाना चाहिए।’ 
 
मैच में जहां 400 से अधिक रन बने वहीं सुंदर ने अपने चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट चटकाया और वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा, ‘इस मैच के लिए मैं रणनीति बनाकर आया था और मुझे खुशी है कि मुझे यह भूमिका मिली। मैंने पावरप्ले में गेंदबाजी का लुत्फ उठाया। जब दो दिग्गज बल्लेबाज खेल रहे हों और सर्कल के बाहर सिर्फ दो क्षेत्ररक्षक हों तो काफी मजा आता है।’ सुंदर ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि कप्तान मुझ पर इतना भरोसा करते हैं।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियन्स आज तक 200+ के स्कोर का पीछा नहीं कर पायी