रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खली सैनी की कमी, स्टेन गन बेअसर

Webdunia
गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (13:41 IST)
दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल होने के कारण विराट कोहली को मजबूरन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को मैदान पर उतारना पड़ा।
 
इसका खामियाजा भी विराट कोहली को भुगतना पड़ा क्योंकि डेल स्टेन का खराब फॉर्म जारी रहा और वह बेंगलूरू को कोई भी सफलता दिलाने में नाकाम रहे। डेल स्टेन ने अपने 4 ओवर के स्पेल मेंं 43 रन देकर कोई भी विकेट निकालने में नाकामयाब रहे। डेल स्टेन अब तक इस सीजन में 70 गेंदे डालकर 133 रन लुटा चुके हैं और विकेट सिर्फ उन्हें 1 मिला है। 
 
वहीं सैनी की बात करे तो 240 गेंदो में अब तक वह 318 रन दे चुके हैं, लेकिन अब तक 5 विकेट ले चुके हैं। गौरतलब है कि सैनी को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में दाएं हाथ में चोट लग गयी जिससे मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह नहीं खेल पाए। सैनी को पारी के अठारहवें ओवर में आखिरी गेंद पर बल्लेबाज का शॉट रोकते समय चोट लग गयी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। 
 
बेंगलुरु के प्रमुख फिजियोथेरेपिस्ट इवान स्पीचली ने कहा कि चोट लगने के तुरंत बाद टाँके लगाए गए और उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है। टीम के कप्तान विराट कोहली को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच में इसी तरह की चोट लगी थी और उनके दाएं हाथ में आठ टाँके लगाए गए थे। कप्तान कोहली चाहेंगे कि सैनी जल्द से जल्द बैंगलूरू के लिए मैदान पर उतर सके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख