IPL 2020 : IPL में पहली जीत दर्ज करने पर रोहित ने ली राहत की सांस

Webdunia
गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (00:54 IST)
File Photo : Rohit Sharma and Suryakumar Yadav
अबु धाबी। मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पहली जीत दर्ज करने पर राहत की सांस ली और साथ ही वह 6 महीने के बाद क्रीज पर पर्याप्त समय बिताकर भी खुश दिखे।

रोहित ने पुल शॉट का अच्छा प्रदर्शन करके 80 रन बनाए, जिससे मुंबई पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 5 विकेट पर 195 रन बनाने में सफल रहा। इसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 9 विकेट पर 146 रन ही बना पाया।
 
रोहित ने मुंबई की 49 रन से जीत के बाद कहा, ‘मैंने पुल शॉट खेलने का अच्छा अभ्यास किया था। मेरे सभी शॉट बहुत अच्छे थे इसलिए यह नहीं कह सकता कि मेरा कौन सा शॉट सबसे अच्छा था। मैंने पिछले छह महीने से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली थी और मैं क्रीज पर कुछ समय बिताना चाहता था। पहले मैच में मैं अच्छा नहीं खेल पाया लेकिन खुशी है कि आज मैंने ऐसा किया।’ 
 
मुंबई की यूएई में यह छह मैचों में पहली जीत है। इससे पहले वह 2014 में अपने पांचों मैच गंवा बैठा था जबकि इस सत्र में वह पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गया था।
<

Hit-Man of the Match for his sublime 80 today #OneFamily#MumbaiIndians#MI#Dream11IPL#KKRvMI@ImRo45pic.twitter.com/TGhAweFaRv

— Mumbai Indians (@mipaltan) September 23, 2020 >
'मैन ऑफ द मैच' रोहित ने कहा, ‘जिस टीम ने 2014 में यहां 5 मैच गंवाए थे, उसके केवल दो खिलाड़ी (असल में तीन –रोहित, किरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह) वर्तमान टीम में हैं। हमने आज अपनी रणनीति पर अमल करने पर ध्यान दिया। विकेट अच्छा था और ओस भी पड़ रही थी। मैं टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।’
 
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में सुधार की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कि परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना भी आसान नहीं था।
 
कार्तिक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें सुधार की जरूरत है। ईमानदारी से कहूं तो आज हम लय में नहीं थे। मैं इसका बहुत अधिक विश्लेषण नहीं करना चाहता हूं। खिलाड़ी जानते हैं कि वे कहां बेहतर कर सकते हैं।’
 
उन्होंने कहा, ‘हमारे दो खिलाड़ियों पैट कमिन्स और इयोन मोर्गन ने आज ही अपना पृथकवास पूरा किया था। यहां की गर्मी में खेलना और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना आसान नहीं है।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख