Festival Posters

IPL 13: रुतुराज गायकवाड़ ने कोविड 19 से उबरने के बाद शुरू किया अभ्यास

Webdunia
सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (15:45 IST)
दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ कोविड-19 की 2 अनिवार्य परीक्षणों में नेगेटिव आने के बाद सोमवार पहली बार अभ्यास शुरू किया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को टीम को राजस्थान रॉयल्स का सामना करना है।
 
ALSO READ: IPL 13: जीत के करीब पहुंचकर मिली नाकामी का दुख है : मयंक अग्रवाल
महाराष्ट्र का 23 साल का यह खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण 2 सप्ताह तक क्वारंटाइन पर था। वे शनिवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपील के मौजूदा सत्र के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।
 
सीएसके ने ट्विटर पर इस बल्लेबाज की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि सोमवार सुबह को जो पहली चीज आप देखना चाहते हैं। देखो कौन आया! चेहरे पर मुस्कान और दिल की तरह आंखें, रुतुराज। सीएसके के दल के 13 सदस्य पिछले महीने कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे और इनमें 2 खिलाड़ी रुतुराज और दीपक चाहर भी शामिल थे। चाहर और 11 अन्य लोग बीमारी से पहले ही उबर गए थे। चाहर ने 2 अनिवार्य नेगेटिव नतीजों के बाद अभ्यास शुरू कर दी थी और वे मुंबई के खिलाफ मैच भी खेले थे। रुतुराज को हालांकि लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा और वे दुबई स्थित केंद्र में क्वारंटाइन पर थे।
 
भारतीय 'ए' टीम के इस नियमित सदस्य को सीएसके में सुरेश रैना के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। रैना व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल से हट गए हैं। माना जा रहा है कि दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई के टीम शिविर में सीएसके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को प्रभावित किया था।
 
आईपीएल के चिकित्सा निर्देशों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने पर उसे 14 दिनों तक क्वारंटाइन पर रखा जाता है। इसके बाद 2 अलग-अलग परीक्षणों में नेगेटिव आने के बाद ही उसे आईपीएल बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में आने की मंजूरी दी जाती है। खिलाड़ी को हालांकि अभ्यास शुरू करने से पहले बीसीसीआई के चिकित्सा परीक्षणों से गुजरना पड़ता है जिसमें शारीरिक फिटनेस को आंका जाता है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

Delhi Blast : कितना खतरनाक था मुज्जमिल का टेरर मॉड्‍यूल, रिकवर हुआ आतंकियों का मोबाइल डाटा

LIVE: कोलकाता से ढाका तक भूकंप के झटके, कितनी थी भूकंप की तीव्रता

Weather Update : दिल्ली से बिहार तक शीतलहर का अलर्ट, पहाड़ी राज्यों में भी बदला मौसम

कोलकाता से ढाका तक भूकंप के झटके, क्या थी भूकंप की तीव्रता?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अनूठी पहल, पर्यटन को मिली नई उड़ान

अगला लेख