IPL 2020 : 31 गेंदों पर नाबाद 54 रन ठोंकने वाले संजू सैमसन को अपने आप पर था भरोसा

Webdunia
रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (23:49 IST)
अबुधाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के मौजूदा सत्र में शानदार शुरूआत के बाद लय खोने और फिर मुंबई इंडियस (Mumbai Indians) के खिलाफ रविवार के मैच में उसे दोबारा हासिल करने वाले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि उन्होंने खुद पर भरोसा बनाए रखा था।
 
संजू ने मुंबई के खिलाफ 8 विकेट से मिली अहम जीत में नाबाद 54 रन बनाए और बेन स्टोक्स के साथ तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 152 रन जोड़े।
 
उन्होंने जीत के बाद कहा, ‘मैंने खुद पर विश्वास बनाए रखा था। जब आपको 14 मैच खेलने हों तो उतार-चढ़ाव आते ही हैं। हर विकेट अलग तरह का होता है और उस पर अलग तरीके से खेलना होता है। मैने आज वही किया।’ उन्होंने कहा, मैं जरूरी रनरेट की तरफ देख ही नहीं रहा था। मैं बस गेंद को उसकी गुणवत्ता के आधार पर खेल रहा था । मुझे जमने में पांच छह गेंद का समय लगा।
 
चोटिल रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कमान संभाल रहे कीरोन पोलार्ड ने स्टोक्स और सैमसन की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि हार्दिक पांड्या ने हमें मैच में लौटा दिया है लेकिन स्टोक्स और सैमसन ने कमाल की पारियां खेली। विकेट अच्छा था, जिस पर थोड़ी सी ओस थी। रॉयल्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।’
 
उन्होंने हालांकि कहा कि इस हार का उनके अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘हमें अभी तीन मैच और खेलने है। हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आज हमारे गेंदबाजों का दिन नहीं था। हार्दिक के लिए दु:खी हूं कि इतनी उम्दा पारी खेलने के बावजूद टीम जीत नहीं सकी।’
 
बेन स्टोक्स 'मैन ऑफ द मैच' : बेन स्टोक्स को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि हमें इस जीत की सख्त आवश्यकता थी। यह एक अच्छी जीत है। हम आत्मविश्वास के साथ वापस खेल में आए हैं। स्टोक्स ने कहा कि हमारी योजना मुंबई के हर गेंदबाज पर दबाव बनाने की थी। फिर चाहे वह गेंदबाज बुमराह हो या और कोई। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख