IPL 2020 : आक्रामक पारी के बाद श्रेयस अय्यर ने दिया बड़ा बयान

Webdunia
रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (02:01 IST)
Photo: UNI
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के  मैच में 38 गेंद में नाबाद 88 रन बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने  कहा कि छोटे मैदान पर इस तरह की पारी खेलने का यह सही समय था और वह इसी सोच  के साथ उतरे थे। दिल्ली ने केकेआर को 18 रन से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

दिल्ली के 5 विकेट पर 228 रन के जवाब में इयोन मोर्गन और राहुल त्रिपाठी ने केकेआर  को मैच में लौटा दिया था लेकिन अंत में 18 रन पीछे रह गए। मैन ऑफ द मैच अय्यर ने कहा कि इस मैदान पर कोई भी स्कोर बड़ा नहीं है और इसलिए पहले बल्लेबाजी करके जीतना आसान नहीं होता। यहां हमेशा मैच रोमांचक होते हैं और यह  भी काफी करीबी जीत रही।

अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि छोटे मैदान पर गेंदबाजों पर दबाव बनाने का यह सही मौका है। मैं ज्यादा दूर की नहीं सोच रहा था। मैं यह नहीं कहूंगा कि कुदरती रूप से प्रतिभाशाली हूं क्योंकि मैं अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत करता हूं।

उन्होंने कहा कि हमने लय हासिल कर ली है और अब जीत के इस सिलसिले को बनाए रखना होगा। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से वे खेले, मुझे इस पर गर्व है। हमने हार नहीं मानी जो इस टीम की खूबी है। दो छक्के और लग जाते तो हम जीत सकते थे।
उन्होंने कहा कि पारी की अच्छी शुरुआत कर पाने में अब तक नाकाम रहे सुनील नारायण की भूमिका को लेकर कोचों से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम आंद्रे रसेल को और समय देना चाहते हैं। नारायण की भूमिका के बारे में कोचों से बात करेंगे लेकिन मुझे उस पर पूरा भरोसा है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से के दामाद की बढ़ीं मुश्किलें, फोन में मिलीं महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो

नेतन्याहू के नए प्लान का खुलासा, क्या खत्म होने वाली है जंग, गाजा पर कब्जा नहीं करेगा इजराइल

क्‍यों होते हैं युद्ध, RSS चीफ भागवत ने बताया कारण

भारत को मिला चीन का साथ, टैरिफ बढ़ाने पर भड़का, अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया बदमाश

धराली आपदा : 274 लोगों को बचाया, 60 से ज्‍यादा लापता, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन अब भी जारी

अगला लेख