Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL के लिए CSK में लौट सकते हैं सुरेश रैना, विवाद पर भी बोले...

हमें फॉलो करें IPL के लिए CSK में लौट सकते हैं सुरेश रैना, विवाद पर भी बोले...
, बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (16:06 IST)
नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने उनके आईपीएल (IPL) छोड़कर दुबई से भारत लौटने को लेकर उठी तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए टीम के मालिक एन. श्रीनिवासन को पिता तुल्य बताया और कहा कि वह फिर से चेन्नई कैम्प में लौट सकते हैं।
 
 
रैना ने उनके अचानक भारत लौटने पर उठी तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए क्रिकबज से विशेष साक्षात्कार में कहा कि वह सिर्फ निजी कारणों से स्वदेश लौटे थे और टीम के कप्तान माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) के साथ उनका कोई मतभेद नहीं था।
 
उनके वापस लौटने पर श्रीनिवासन की कड़ी प्रतिक्रिया पर रैना ने कहा कि वह उनके लिए पिता समान हैं। उन्होंने कहा कि एक बाप अपने बच्चे को डांट सकता है। उन्होंने साथ ही संकेत दिया कि वह चेन्नई कैम्प में लौट सकते हैं और अभी अगले चार-पांच वर्षों तक आईपीएल खेल सकते हैं।
 
33 वर्षीय रैना ने उनके तथा चेन्नई टीम के बीच किसी भी तरह के विवाद और भेदभाव की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पंजाब में अपने फूफा की मौत के बाद अपने युवा परिवार को लेकर चिंता के कारण स्वदेश लौटे थे, लेकिन अब वह आईपीएल में अपनी टीम के पास लौट सकते हैं।
 
रैना ने भारत लौटने के कारणों को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से निजी फैसला था और वह अपने परिवार के कारण भारत लौटे थे। उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार में कुछ ऐसा हुआ था जिसके लिए मेरा लौटना बहुत जरूरी था। चेन्नई सुपरकिंग्स टीम भी मेरा परिवार है और माही भाई मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। मेरे लिए यह फैसला लेने बहुत मुश्किल था।' 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL से आधिकारिक साझेदार के रूप में जुड़ा सीआरईडी