Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बोल्ट की चोट, फाइनल से पहले बनी मुंबई का सिरदर्द

हमें फॉलो करें बोल्ट की चोट, फाइनल से पहले बनी मुंबई का सिरदर्द
, शनिवार, 7 नवंबर 2020 (14:00 IST)
ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2020 के क्वालिफायर 1 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ 2 ओवर फेंके क्योंकि वह चोटिल थे। 
 
ट्रेंट बाउल्ट ने मुंबई इंडियंस (MI) को इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2020 क्वालिफायर 1 में एक स्वप्निल शुरुआत दी, जिसमें उसने पारी के पहले ओवर में ही दो विकेट हासिल कर लिए। अपने पहले दो ओवरों में बड़े पैमाने पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाजों को परेशान करने के बाद कीवी पेसर गेंदबाजी नहीं कर पाए।
 
अंतिम ओवरों में भी बुमराह को गेंद के साथ साथी की उम्मीद थी, लेकिन चोट के कारण बोल्ट को चौदहवें ओवर में ही मैदान छोड़ना पड़ा। हालांकि बोल्ट की अनुपस्थिति ने मुंबई को नुकसान नहीं पहुंचाया और 57 रन से मैच जीता और आईपीएल फाइनल में जगह बनाई।
 
हालांकि, रोहित शर्मा को नहीं लगता कि चोट फाइनल में तेज गेंदबाज को बाहर बिठाएगी । कप्तान रोहित शर्मा ने तो यह ही कहा कि बोल्ट की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और फाइनल तक वह फिट हो जाएंगे। मुंबई इंडियनस के लिए अच्छी बात यह भी है कि क्ववालिफायर और फाइनल के बीच अच्छा खासा समय है जिसमें न्यूजीलैंड के स्पीडस्टार बोल्ट रिकवर हो सकते हैं। हालांकि अगर ऐसा नहीं होता है तो यह फाइनल से पहले मुंबई के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हमने अपने कौशल और दिमाग का इस्तेमाल किया : होल्डर