Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2020 : पूर्व कोच जेनिंग्स का खुलासा, RCB क्यों नहीं जीत पाई IPL का एक भी खिताब?

हमें फॉलो करें IPL 2020 : पूर्व कोच जेनिंग्स का खुलासा, RCB क्यों नहीं जीत पाई IPL का एक भी खिताब?
, गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (20:28 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल (IPL 2020) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कोच रे जेनिंग्स (Ray Jennings) ने इस बात का खुलासा किया कि 12 सालों के भीतर टीम एक भी बार क्यों नहीं आईपीएल (IPL) का खिताब जीत सकी? जेनिंग्स ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के टीम में खिलाड़ियों के चयन करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह कई बार अयोग्य खिलाड़ियों को टीम में जगह देते थे।
जेनिंग्स ने खेल वेबसाइट क्रिकेटडॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में कहा, जब मैं टीम का कोच था उन दिनों टीम में 20-25 खिलाड़ी होते थे। एक कोच के तौर पर मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं सबका ध्यान रखूं। लेकिन विराट का अपना अलग प्लान होता था। वह कई बार टीम में अकेले दिखते थे, क्योंकि वे अयोग्य खिलाड़ियों का समर्थन करते थे।
 
उन्होंने कहा, विराट की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। वहीं टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। आपको एक ऐसा व्यक्ति चाहिए, जो विराट को सही मार्गदर्शन दे सके। गौरतलब है कि जेनिंग्स 2009 से 2014 तक आरसीबी के कोच थे। इस दौरान टीम दो बार 2009 और 2011 में आईपीएल का फाइनल खेली थी लेकिन खिताबी जीत से वंचित रह गई थी।
webdunia
जेनिंग्स ने बताया कि आईपीएल की कप्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मुकाबले ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा, देखिए आईपीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी अलग है। छह हफ्ते में कुछ खिलाड़ी फॉर्म में आ सकते हैं जबकि कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब हो सकता है। ऐसे में किसी एक खिलाड़ी पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है जो निरंतर अच्छा खेल दिखाए। जब मैं टीम का कोच था तो उस दौरान कुछ और खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलने चाहिए थे लेकिन तब कप्तान विराट की राय मुझसे भिन्न थी।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच रहे जेनिंग्स ने कहा, हालांकि यह सारी बातें अब पुरानी हो चुकी हैं। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि एक कप्तान के तौर पर अब विराट काफी परिपक्व हो गए हैं। वह टीम को सेमीफाइनल और फाइनल तक लेकर गए हैं और उम्मीद है वह अब आईपीएल ट्रॉफी भी जीतेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि बतौर कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 109 पारियों में 5 शतकों की मदद से 4010 रन बनाए हैं लेकिन उनकी कप्तानी में टीम अब तक एक बार खिताब नहीं जीत पाई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : 19 सितम्बर से IPL मैचों का प्रसारण करेगा स्टार स्पोर्ट्स चैनल