पहली बार IPL में पहले 3 मैच हारी सनराइजर्स हैदराबाद, जानिए MI vs SRH मैच की 10 बड़ी बातें

Webdunia
रविवार, 18 अप्रैल 2021 (00:09 IST)
मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2021 में लगातार तीसरी हार का स्वाद चखना पड़ा।
 
मुंबई के पांच विकेट पर 150 रन जवाब में हैदराबाद की टीम 137 पर ऑल आउट हो गयी।हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टॉ ने सबसे ज्याद 43 रन बनाये। मुंबई के लिए राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने तीन - तीन विकेट लिये।
 
यह मैच भी लगभग उस ही पटकथा पर चला था जैसे मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच चला था। एक बार फिर 150 से 155 रनों का लक्ष्य भी दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए भारी पड़ गया। जान लेते हैं इस मैच से जुड़ी 10 बड़ी बातें।
 
1) आईपीएल 2021 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा पहले कप्तान बने।
 
2) आईपीएल इतिहास में पहली पार सनराइजर्स हैदराबाद किसी सीजन में अपने पहले 3 मैच हारी है। 
 
3) चेपॉक पर पिछले 6 आईपीएल मैचों में से सनराइजर्स हैदराबाद एक भी मैच नहीं जीत पायी है।
 
4) मुंबई इंडियन्स के लिए 200 छक्के लगाने वाले कीरन पोलार्ड पहले खिलाड़ी बने।
 
 
5) रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर 72 वीं जीत हासिल कर कोलकाता के पूर्व कप्तान गंभीर (71 जीत) से आगे निकल गए हैं। 
 
6) आईपीएल 2021 में यह लगातार तीसरा मैच है जब मुंबई इंडियन्स के किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं बनाया।
 
7) रोहित शर्मा ने धोनी के 216 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा। आईपीएल में 217 छक्के लगाकर वह सर्वाधिक छक्के मारने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
 
 
8) कीरन पोलार्ड ने आईपीएल 2021 का अब तक का सबसे लंबा छक्का (105 मीटर) मारा है।
 
 
9) इस मैच में किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया। आईपीएल 2021 का यह ऐसा तीसरा मैच है।
 
10) ट्रैंट बोल्ट ने आखिरी ओवर में दो विकेट लिए। पिछले मुकाबले में भी उन्होंने ऐसे ही मैच का अंत किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख