अद्भुत, सिर्फ 2 ओवर में ही आंद्रे रसेल ने निपटा दी मुंबई की आधी टीम!

Webdunia
मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (21:51 IST)
वेस्टइंडीज और कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल वैसे तो गेंद को सीमा पार भेजने के लिए मशहूर हैं लेकिन आज मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उन्होंने बल्लेबाजों को बाहर भेजा। आलम यह था कि वह अपनी हैट्रिक भी चूक गए। 
 
आंद्रे रसेल को कप्तान इयॉन मॉर्गन ने आखिर में गेंदबाजी सौंपी जब मुंबई इंडियन्स 5 विकेट गंवा चुका था और धीरे धीरे रन बनाने की कोशिश उसके बल्लेबाज जारी रख रहे थे। 
 
कप्तान इयॉन मॉर्गन  ने तो उनके ओवर पूरी करवाने और थोड़ी गेंदबाजी के अभ्यास के लिए हाथ में गेंद सौंपी थी और वह तो लगातार विकेट झटक रहे थे। 
 
रसेल ने पहला विकेट अपने वेस्टइंडीज के साथी कीरन पोलार्ड का लिया। उनका कैच दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे लपका। इसके बाद क्रुणाल पांड्या को एक गेंद में फंसा कर पीछे प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच करवाया। 
 
अंतिम ओवर में आंद्रे रसेल ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह माक्रो जेन्सन और राहुल चहर को चलता कर उन्होंने मुंबई इंडियन्स को ऑल ऑउट की शर्मिंदगी दे दी। 
 
इस सीजन में वह दूसरे गेंदबाज बनें जिन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 5 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 के पहले मैच में 5 विकेट चटकाए थे। अभी सिर्फ 5 ही मैच हुए हैं और बल्लेबाजों के इस टूर्नामेंट में दो गेंदबाजों ने 5 विकेट लिए हैं। आंद्रे रसेल ने सिर्फ 2 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए।
 
आंद्रे रसेल की तारीफ में और मुंबई इंडियन्स की खिल्ली ट्विटर पर खूब जमकर उड़ी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

वैश्विक बाजारों में मजबूती सोने में रही 200 रुपए की बढ़त, चांदी में भी आया 700 रुपए का उछाल

अगला लेख