IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 189 रनों का लक्ष्य

Webdunia
शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (19:43 IST)
पिछले सत्र से बाहर रहने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की 54 रन की आतिशी पारी और सैम करेन की 34 रन की तूफानी पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को 20 ओवर में सात विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
 
चेन्नई ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले दो विकेट मात्र सात रन पर गंवा दिए लेकिन इसके बाद सुरेश रैना ने आतिशी अर्धशतकीय पारी खेलकर चेन्नई को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। पारी के दूसरे ही ओवर में पर फाफ दू प्लेसिस खाता खोले बिना तेज गेंदबाज आवेश खान की चौथी गेंद पर पगबाधा हो गए।
 
पारी के तीसरे ओवर में रुतुराज गायकवाड पांच रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर पहली स्लिप में शिखर धवन को कैच दे बैठे। इन दो विकेट के गिर जाने के बाद रैना और मोईन अली ने तीसरे विकेट के लिए 53रन की शानदार साझेदारी की। अली फिर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रिवर्स शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को ऊंचा खेल गए और शिखर ने आसान कैच लपक लिया। अली ने 24 गेंदों पर 36 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए।
<

Chris Woakes bowls a fine 20th over but @ChennaiIPL still get to 188-7. Stay tuned as @DelhiCapitals will soon begin their chase.

Follow the game - https://t.co/JzEquks8qB #CSKvDC #VIVOIPL pic.twitter.com/mQgncWtZ3E

— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2021 >
अली का विकेट गिर जाने के बाद रैना और अंबाटी रायुडू ने फिर चौथे विकेट के लिए 63 रन की बेहतरीन साझेदारी की। रैना ने बॉउंड्री लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। रायुडू ने टॉम करेन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शिखर धवन को सीधा कैच पकड़ाया। रायुडू ने 16 गेंदों पर 23 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए।
 
रायडू के आउट होने के बाद रैना टीम के 137 के स्कोर पर दूसरा रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए। रैना ने 36 गेंदों पर 54 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ज्यादा देर तक नहीं चले और आवेश खान की दूसरी ही गेंद पर शाट खेलने की कोशिश में गेंद को स्टंप्स पर खेलकर खाता खोले बिना बोल्ड हो गए। हालांकि इसके बाद उतरे सैम करेन ने रवींद्र जडेजा के साथ अंतिम ओवरों में बड़े चौके छक्के लगाए और टीम के स्कोर को 188 रन तक ले गए। वह पारी की आखिरी गेंद पर बोल्ड हुए।
 
सैम करेन ने मात्र 15 गेंदों पर 34 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि जडेजा 17 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 26 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। दिल्ली की तरफ से क्रिस वोक्स ने 18 रन देकर दो विकेट और आवेश खान ने 23 रन पर दो विकेट
निकाले।(वार्ता)
Show comments

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

इंदौर में रविवार को सूरज के सबसे गर्म तेवर, 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा