IPL 2021:दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया

Webdunia
शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (18:50 IST)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे मैच में  दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए टॉम करन टीम के लिए डेब्यू करेंगे। वहीं अमित मिश्रा को उनके 100वें आईपीएल मैच के लिए एक विशेष कैप दी गई है।

एक कप्तान के तौर पर पंत का यह पहला टॉस था और उन्होंने जीत कर अच्छी शुरुआत की। टॉस जीतकर उन्होंने गेंदबाजी चुनी। वहीं टॉस हारने वाले पंत के गुरु धोनी ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर वानखेड़े की विकेट पर गेंदबाजी ही चुनना पसंद करते।
 
दिल्ली की टीम के मूल कप्तान श्रेयस अय्यर अपने बाएं कंधे की सर्जरी करा चुके हैं, जबकि दिल्ली टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना से संक्रमित हैं। अय्यर के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिल्ली टीम का नया कप्तान बनाया गया है। पंत ने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन का विश्वास दर्ज किया है, लेकिन वह महेंद्र सिंह धोनी के सामने कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
<

.@DelhiCapitals Skipper @RishabhPant17 wins the toss and elects to bowl first against @ChennaiIPL.

Live - https://t.co/jtX8TWxySo #VIVOIPL #CSKvDC pic.twitter.com/sKGjc5y12U

— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2021 >
सीएसके की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के निजी कारणों से टूर्नामेंट से हट जाने के बाद उनकी जगह जेसन बेहरेनडोर्फ को अनुबंधित किया है। दूसरी तरफ दिल्ली टीम के कैगिसो रबादा और एनरिच नोर्त्जे हालांकि मुंबई के दिल्ली टीम के होटल पहुंच चुके हैं, लेकिन वे कम से कम पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के इन दोनों तेज गेंदबाजों ने दिल्ली के पिछली बार फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी।
 
 
दिल्ली की टीम के लिए एक बड़ी समस्या पहले मैच में सही एकादश को चुनना थी, क्योंकि आईपीएल में विजयी शुरुआत करना बहुत जरूरी है। रबादा और नोर्त्जे ने आईपीएल 2020 में आपस में कुल 52 विकेट बांटे थे, इसलिए उनके पहले मैच में बाहर रहने की कमी दिल्ली कैपिटल्स को खलेगी।
 
चेन्नई की टीम में धोनी के अलावा मोइन अली, केएम आसिफ, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना और शार्दुल ठाकुर को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है।
 
दूसरी तरफ दिल्ली की टीम में पंत के अलावा रवि चंद्रन अश्विन, आवेश खान, टॉम करेन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, अमित मिश्रा, आजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, मार्कस स्टाॅयनिस औरक्रिस वोक्स खिलाड़ियो को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है।
Show comments

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

Live : भाजपा मुख्‍यालय की ओर केजरीवाल का मार्च

operation jhaadu : केजरीवाल ने बताया क्या है PM Modi का AAP को खत्म करने का प्लान?

जमशेदपुर में PM मोदी बोले, कांग्रेस को विकास का क, ख, ग भी नहीं मालूम