दिल्ली ने एकतरफा मैच में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया, पहुंची नंबर 1 पर

Webdunia
बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (23:03 IST)
दिल्ली कैपिटल्स ने संयुक्त अरब अमीरात पहुंचते ही कमाल की क्रिकेट दिखाना जारी रखा और आईपीएल के दूसरे भाग में लगभग एक एकतरफा मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया।

पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर (47) और मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत (35) की पावर हिटिंग की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने यहां बुधवार को आईपीएल 14 के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत से मिले दो अंकों के साथ दिल्ली ने अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया।

श्रेयस ने जहां दो चौकों और दाे छक्कों की मदद से 41 गेंदों पर 47, वहीं पंत ने तीन चौकों और दो छक्को के सहारे 21 गेंदों पर 35 रन बनाए। शिखर धवन ने छह चौकों और एक छक्के की बदौलत 37 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। चार ओवर में 12 रन पर दो विकेट लेने के साथ किफायती गेंदबाजी करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे को ‘ प्लेयर ऑफ द मैच ’ चुना गया। उनके अलावा कैगिसो रबादा ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए।

हैदराबाद की तरफ से राशिद खान और खलील अहमद को ही एक-एक विकेट मिला। अन्य गेंदबाज अपना खाता नहीं खोल सके। इससे पहले बल्लेबाजी में अब्दुल समद ने 21 गेंदों पर सर्वाधिक 28 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा राशिद खान ने दो चौकों और एक छक्के के सहारे 19 गेंदों पर 22 रन बनाए।

सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार है और अब उनके प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद होने वाले है।वहीं इस जीत के साथ ही दिल्ली अंक तालिका में 7 जीतों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5 लाख के इनामी भगोड़े अपराधी को NIA ने किया गिरफ्तार

कृष्ण जन्मभूमि मामले में गुरुवार को भी होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने दी यह दलील...

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

Krishi Startup : 9 साल में 7000 से ज्‍यादा हुई कृषि स्टार्टअप की संख्या, FAIFA रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अगला लेख