KKR के कप्तान मोर्गन ने माना, भज्जी के आने से स्पिन गेंदबाजी होगी मजबूत

Webdunia
गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (00:20 IST)
कोलकाता:अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को टीम में शामिल करने से भले ही कुछ भृकुटियां तन गयी हों, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने बुधवार को कहा कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई की धीमी पिचों को ध्यान में रखते हुए इससे उनका स्पिन विभाग मजबूत होगा।

वह इस तरह कोलकाता के स्पिन विभाग में जुड़ेंगे जिसमें सुनील नारायण, शाकिब अल हसन, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती शामिल हैं।

आईपीएल में हरभजन ने 160 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने आईपीएल में 26.45 के औसत से 150 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 138.17 के स्ट्राइक रेट से 829 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
 
हरभजन (40 वर्ष) ने पिछले साल दुबई में हुए लीग के चरण में नहीं खेलने का फैसला किया था, उन्हें दो बार की आईपीएल चैम्पियन ने दो करोड़ के आधार मूल्य में खरीदा था जबकि नीलामी के पहले दौर में वह बिके नहीं थे।हरभजन पहली बार केकेआर के लिये खेलेंगे। वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
 
केकेआर के कप्तान ने वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हरभजन को हमारी टीम से जोड़ने से हमारी टीम मजबूत हुई है। जब आप हमारे स्पिन विभाग को पूर्ण रूप से देखोगे तो यह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ में से एक है और यह तथ्यात्मक है। ’’
 
महामारी के चलते आईपीएल 2021 नौ अप्रैल से 30 मई तक छह स्थलों में आयोजित किया जा रहा है जिसमें कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी।आईपीएल 2021 में केकेआर का पहला मुकाबला 11 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है।

केकेआर ने साल 2014 में आखिरी बार आईपीएल का खिताब जीता था इसके बाद टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। टीम को अपने कप्तान इयॉन मोर्गन के फॉर्म की की चिंता के साथ साथ उनकी चोट की भी चिंता है। उंगली की चोट के कारण मोर्गन भारत से हुए पहले वनडे के बाद सीरीज से बाहर हो गए थे। टी-20 सीरीज में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और 5 मैचों में 11 की औसत से महज 33 रन बना पाए थे। 
 
केकेआर के लिए खुशी की खबर यह है कि आईसीसी टी-20 में दूसरी रैंक के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट से एनओसी मिल गई है और वह कोलकाता टीम के साथ जुड़ेंगे। फ्रैंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में 3.2 करोड़ में खरीदा था।
 
आईपीएल 2020 के बीच में से कप्तानी से हटाए गए दिनेश कार्तिक को अच्छी बल्लेबाजी करनी पड़ेगी नहीं तो उनकी जगह न्यूजीलैंड के विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज टिम साइफर्ट को भी खिलाया जा सकता है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख